
नई दिल्ली। आर्टिकल 15 और अनेक जैसी फिल्म बनाने वाले अनुभव सिन्हा अपनी नई फिल्म भीड़ लेकर हाजिर हैं। फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज़ कर दिया गया है। भीड़ में मुख्य किरदार के रूप में राजकुमार राव, आशुतोष राणा, पंकज कपूर, भूमि पेडनेकर, दिया मिर्ज़ा और कृतिका कामरा जैसे कलाकारों ने काम किया है। अनुभव सिन्हा के साथ सौम्य तिवारी और सोनाली जैन ने मिलकर फिल्म की पटकथा को लिखा है वहीं फिल्म का डायरेक्शन अनुभव सिन्हा ने किया है। फिल्म के टीज़र और ट्रेलर के रिलीज़ के दौरान इस फिल्म को लेकर खूब कंट्रोवर्सी हुई और ज्यादातर लोगों ने इसे अनुभव सिन्हा की प्रोपगैंडा फिल्म करार दिया। फिल्म रिलीज़ होने के बाद अब फिल्म की समीक्षाएं सामने आ रही हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि भीड़ कैसी फिल्म है।
आपको बता दें अभी तक जो सोशल मीडिया पर बताया जा रहा है उसमें भीड़ की स्टारकास्ट की परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हो रही है। कलाकार के तौर पर चाहे वो राजकुमार राव हों, आशुतोष राणा हों और फिर पंकज कपूर। सभी ने अपने काम को ढंग से किया है और दर्शकों पर एक अलग छाप छोड़ने का प्रयास किया है। आपको कलाकारों के द्वारा की गई कलाकारी याद रह जाती है और आप उसे अपने साथ लेकर जाते हो।
वहीं अगर स्क्रिप्ट की बात करें तो ऐसा बताया जा रहा है कि फिल्म की स्क्रिप्ट बेहद सधी हुई लिखी है। कोरोना महामारी के दौरान जिस तरह की समस्याओं का सामना मजदूरों और प्रवासियों को करना पड़ा। उस दर्द को ये फिल्म साफ़ तौर पर दिखाती है। फिल्म में सिर्फ एक दिन की घटनाओं और परिस्थिति को दिखाया गया है लेकिन उसे इस तरह से लिखा गया है कि वो कहीं भी आपको उबाऊ नहीं लगती है। इसके अलावा अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन की भी खूब तारीफ हो रही है। भीड़ एक देखी जाने वाली फिल्म बताई जा रही है जिसे आप नज़दीकी सिनेमाघर में जाकर देख सकते हैं यहां हम भीड़ के बारे में ट्विटर पर क्या रिएक्शन है वो बता रहे हैं।
#Bheed Movie Review: #RajkummarRao‘s black-and-white film has all the colours of pain, writes @gracecyril2 https://t.co/1bQDXFztvZ
— India Today Showbiz (@Showbiz_IT) March 24, 2023
एक मीडिया पोर्टल ने लिखा है कि राजकुमार राव की इस फिल्म में दर्द के कई रंग हैं।
“It says something about the modern relationship between the state of art and the art of state that #Bheed will firstly be known as a ‘brave’ film. Its identity will always be linked to its courage,” writes @ReelReptile in his review.https://t.co/LZZABvDIpH
— Film Companion (@FilmCompanion) March 24, 2023
फिल्म कम्पैनियन के मीडिया पोर्टल ने इसे एक ब्रेव फिल्म बताया है।
.#BheedReview: It’s brutally honest, high on shock value & doesn’t let u breathe. @anubhavsinha shows no restrain while showing the hardships & humiliation these workers faced leaving a lump in your throat. One of the best ensemble cast in recent times. ?https://t.co/EBZ2PUVn3M
— Monika Rawal (@monikarawal) March 24, 2023
एक यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा है ये एक ईमानदार फिल्म है जिसमें सभी कलाकारों की बेहतरीन परफॉर्मेंस दिखती है। जिसमें मजदूरों का दर्द भी साफ़ नज़र आता है।
REVIEW | Powered by persuasive performances by #RajkummarRao, Pankaj Kapur and Aditya Srivastava, #AnubhavSinha‘s new film, #Bheed, addresses the spectre of caste and class divide in the times of COVIDhttps://t.co/hVAzjIKesd
— The Hindu Cinema (@TheHinduCinema) March 24, 2023
एक मीडिया पोर्टल ने बताया है कि फिल्म जाति और वर्ग के बीच होने वाली भिन्नताओं को दिखाती है।
#Bheed Teaser – Poor#Bheed Trailer – Poor#Bheed Marketing – Poor#Bheed PR – Poor#Bheed Buzz – Poor#Bheed Advance booking – Poor#Bheed Verdict – Poor (expected)
Total Poor, aka Garibo ki film ?
I’ll have to become Poor for a few hours to review this one.— $@M (@SAMTHEBESTEST_) March 23, 2023
वहीं एक यूजर फिल्म को अच्छा नहीं बताया है।
#Bheed is strong, engaging & most importantly, an important movie. Full review tomorrow but let’s be sure of this: it doesn’t portray police in bad light, kudos to @anubhavsinha for that. It’s moving & how! #RajkummarRao #AshutoshRana #BhumiPednekar @RajkummarRao @ranaashutosh10 pic.twitter.com/dAAqgy0o4F
— Vineeta Kumar (@vineeta_ktiwari) March 23, 2023
एक यूजर ने बताया फिल्म काफी स्ट्रांग है, इंगेजिंग है और महत्वपूर्ण है।