newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bheed Twitter Review: राजकुमार राव और अनुभव सिन्हा की फिल्म “भीड़” करती है जाति-वर्ग के मुद्दों की बात

Bheed Twitter Review: अनुभव सिन्हा के साथ सौम्य तिवारी और सोनाली जैन ने मिलकर फिल्म की पटकथा को लिखा है वहीं फिल्म का डायरेक्शन अनुभव सिन्हा ने किया है। फिल्म के टीज़र और ट्रेलर के रिलीज़ के दौरान इस फिल्म को लेकर खूब कंट्रोवर्सी हुई और ज्यादातर लोगों ने इसे अनुभव सिन्हा की प्रोपगैंडा फिल्म करार दिया। फिल्म रिलीज़ होने के बाद अब फिल्म की समीक्षाएं सामने आ रही हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि भीड़ कैसी फिल्म है।

नई दिल्ली। आर्टिकल 15 और अनेक जैसी फिल्म बनाने वाले अनुभव सिन्हा अपनी नई फिल्म भीड़ लेकर हाजिर हैं। फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज़ कर दिया गया है। भीड़ में मुख्य किरदार के रूप में राजकुमार राव, आशुतोष राणा, पंकज कपूर, भूमि पेडनेकर, दिया मिर्ज़ा और कृतिका कामरा जैसे कलाकारों ने काम किया है। अनुभव सिन्हा के साथ सौम्य तिवारी और सोनाली जैन ने मिलकर फिल्म की पटकथा को लिखा है वहीं फिल्म का डायरेक्शन अनुभव सिन्हा ने किया है। फिल्म के टीज़र और ट्रेलर के रिलीज़ के दौरान इस फिल्म को लेकर खूब कंट्रोवर्सी हुई और ज्यादातर लोगों ने इसे अनुभव सिन्हा की प्रोपगैंडा फिल्म करार दिया। फिल्म रिलीज़ होने के बाद अब फिल्म की समीक्षाएं सामने आ रही हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि भीड़ कैसी फिल्म है।

आपको बता दें अभी तक जो सोशल मीडिया पर बताया जा रहा है उसमें भीड़ की स्टारकास्ट की परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हो रही है। कलाकार के तौर पर चाहे वो राजकुमार राव हों, आशुतोष राणा हों और फिर पंकज कपूर। सभी ने अपने काम को ढंग से किया है और दर्शकों पर एक अलग छाप छोड़ने का प्रयास किया है। आपको कलाकारों के द्वारा की गई कलाकारी याद रह जाती है और आप उसे अपने साथ लेकर जाते हो।

वहीं अगर स्क्रिप्ट की बात करें तो ऐसा बताया जा रहा है कि फिल्म की स्क्रिप्ट बेहद सधी हुई लिखी है। कोरोना महामारी के दौरान जिस तरह की समस्याओं का सामना मजदूरों और प्रवासियों को करना पड़ा। उस दर्द को ये फिल्म साफ़ तौर पर दिखाती है। फिल्म में सिर्फ एक दिन की घटनाओं और परिस्थिति को दिखाया गया है लेकिन उसे इस तरह से लिखा गया है कि वो कहीं भी आपको उबाऊ नहीं लगती है। इसके अलावा अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन की भी खूब तारीफ हो रही है। भीड़ एक देखी जाने वाली फिल्म बताई जा रही है जिसे आप नज़दीकी सिनेमाघर में जाकर देख सकते हैं यहां हम भीड़ के बारे में ट्विटर पर क्या रिएक्शन है वो बता रहे हैं।

एक मीडिया पोर्टल ने लिखा है कि राजकुमार राव की इस फिल्म में दर्द के कई रंग हैं।

फिल्म कम्पैनियन के मीडिया पोर्टल ने इसे एक ब्रेव फिल्म बताया है।

एक यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा है ये एक ईमानदार फिल्म है जिसमें सभी कलाकारों की बेहतरीन परफॉर्मेंस दिखती है। जिसमें मजदूरों का दर्द भी साफ़ नज़र आता है।

एक मीडिया पोर्टल ने बताया है कि फिल्म जाति और वर्ग के बीच होने वाली भिन्नताओं को दिखाती है।

वहीं एक यूजर फिल्म को अच्छा नहीं बताया है।

एक यूजर ने बताया फिल्म काफी स्ट्रांग है, इंगेजिंग है और महत्वपूर्ण है।