नई दिल्ली।दमदार एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की फिल्मों और गानों का कोई तोड़ नहीं है लेकिन जब उनके साथ निरहुआ जुड़ जाते हैं तो फैंस को मजा आ जाता है। निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की सबसे बेस्ट जोड़ी है। अब दोनों का एक गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों की दमदार केमिस्ट्री दिख रही हैं। इस गाने को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है, तो चलिए जानते हैं कि गाने में क्या खास है और ये किस फिल्म का गाना है।
गाने में क्या है खास
25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी फसल फिल्म को सभी को याद होगी, जिसका गाना मेहरून साड़ियां रील पर कितना वायरल हुआ था। आज भी इस गाने पर फैंस रील बनाते हैं और एक्ट्रेस को टैग करते हैं लेकिन अब इसी फिल्म का एक और गाना सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा रहा है। गाने का नाम है- गुदनवा। इस गाने में बीच बाजार में आम्रपाली अपने हुस्न की बिजलियां गिरा रही हैं और अपने पति से डिमांड कर रही है। एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें अपने पति का नाम अपने हाथ पर लिखवाना चाहती है और उसके लिए गुहार लगाती हैं।
View this post on Instagram
16 मिलियन से ज्यादा व्यूज है गाने पर
वीडियो में आप देख सकते हैं कि आम्रपाली और निरहुआ बाजार करने निकलते है और तभी वहां महिला हाथ गुदवाने का काम कर रही है। आम्रपाली भी महिला से अपने पति का नाम लिखने के लिए कहते हैं। ये गाना बहुत प्यारा है, जिसमें पति और पत्नी की प्यारी नोकझोंक देखने के मिलती है। इस गाने को 16 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और सोशल मीडिया पर इस वक्त ये गाना वायरल हो रहा है।