नई दिल्ली। भोजपुरी एक्टर और सांसद रवि किशन का बोल-बाला इस वक्त हर जगह देखा जा रहा है।एक्टर ओटीटी से लेकर फिल्मों में अच्छा कर रहे हैं। इतना ही नहीं दोबारा सांसद बन कर एक्टर ने जनता का दिल भी जीत लिया है। रवि किशन गोरखपुर से दूसरी बार सांसद बने हैं और संसद पहुंचे है लेकिन एक्टर का एक्टर वाला अवतार इन दिनों सांसद में देखने को मिल रहा है,जहां वो किसी हीरो की तरह पहुंच रहे हैं। एक्टर के ड्रेसिंग सेंस में गजब का बदलाव आया है।
View this post on Instagram
पहने 50 हजार के जूते
संसद में अब रवि किशन का रोजाना आना जाना हो रहा है। एक्टर अब लगभग रोजाना संसद से अपनी एक फोटो फैंस के साथ जरूर शेयर करते हैं। एक्टर ने हाल में एक फोटो डाली है,जिसमें वो हाफ शर्ट और ब्लेजर में दिख पर रहे हैं। शुक्ला जी ने हाथ में काला स्टाइलिश बैग ले रखा है और अपने लुक को पूरा करने के लिए fendi के जूते हैं, जिसकी कीमत तकरीबन 50 हजार रुपये हैं। एक्टर संसद के बाहर खड़े होकर स्टाइलिश अंदाज पोज कर रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा- अबाउट टूडे।
View this post on Instagram
फैंस को भाता है एक्टर का लुक
एक्टर के पोस्ट को फैंस बहुत पसंद करते हैं। संसद जाने के बाद एक्टर रोजान अपने लुक की एक फोटो पोस्ट करते हैं। हाल ही में वो पीले कुर्ते में भी संसद पहुंचे थे,जिसकी खूब तारीफ हुई थी। एक यूजर ने लिखा- जिंदगी झंड बा फिर भी घमंड बा। एक दूसरे यूजर ने लिखा- बेहतरीन अभिनेता, राजनेता और एक अच्छा इंसान। एक अन्य ने लिखा- लाजवाब लग रहे हैं शुक्ला जी। इसके अलावा कुछ यूजर्स हर-हर महादेव के नारे लगा रहे हैं। बता दें कि रवि किशन महादेव के भक्त हैं और वो दिन की शुरुआत महादेव की पूजा से करते हैं।