newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सूर्य कुमार के कैच पर खुश हुए निरहुआ, टीम इंडिया के लिए लिख दी खास बात

Bhojpuri actor Dinesh Lal Yadav called Surya Kumar’s catch brilliant: फैंस ने भी एक्टर के पोस्ट पर रिएक्ट किया है और टीम इंडिया को बधाई दी है। उन्होंने लिखा है- आपको भी बहुत बहुत बधाई सभी 150 करोड़ हिंदुस्तानी भाई बहनों को सभी को बधाई। एक दूसरे यूजर ने लिखा- ये कैच नहीं, वर्ल्ड कप की ट्रॉफी थी

नई दिल्ली। टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीत चुकी है और हर तरफ से टीम को बधाईयां मिल रही हैं। टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया और मुकाबला नेक टू नेक था। भारतीय की सांसे ही आखिर में रुक गयी थी लेकिन सूर्य कुमार के एक कैच ने सारा खेल बदल कर रख दिया है। सूर्य कुमार के कैच की चर्चा हर तरफ हो रही है। भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव ने भी टीम इंडिया की जीत पर खुशी जताई है और सूर्य कुमार की जमकर तारीफ की है…तो चलिए जानते हैं कि निरहुआ ने क्या लिखा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nirahua (@dineshlalyadav)


जियो मेरे शेर- निरहुआ

भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव ने सूर्य कुमार के धमाकेदार कैच की वीडियो शेयर की है,जिसमें सूर्य कुमार डेविड मिलर का कैच पकड़े दिख रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सूर्य कुमार बाउंड्री पर खड़े हैं और एक गेंद उनके हाथ से छूट जाती है लेकिन वो कूदकर एक बार फिर गेंद को पकड़ लेते हैं। डेविड मिलर के आउट होने के बाद ही टीम के जीतने की उम्मीद जागी। टीम को बधाई देते हुए एक्टर ने लिखा- बधाई……..और भारत ने विश्व कप जीत लिया है…जय हो टीम इंडिया..जियो मेरे शेर..।सूर्य कुमार भाई क्या कैच पकड़ा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ratnakar Kumar (@ratnakarwwrindia)


फैंस कर रहे खूब तारीफ

फैंस ने भी एक्टर के पोस्ट पर रिएक्ट किया है और टीम इंडिया को बधाई दी है। उन्होंने लिखा है- आपको भी बहुत बहुत बधाई सभी 150 करोड़ हिंदुस्तानी भाई बहनों को सभी को बधाई। एक दूसरे यूजर ने लिखा- ये कैच नहीं, वर्ल्ड कप की ट्रॉफी थी। एक अन्य ने लिखा- आप सभी को T20 वर्ल्ड कप जीतने की बहुत बहुत बधाई मुबारकबाद जय हो। पोस्ट के नीचे आपको तमाम तरह के कमेंट्स देखने के लिए मिल जाएंगे।