
नई दिल्ली। जहां अच्छी सिंगिंग और एक्टिंग की बात एक साथ आती है, वहां खेसारी लाल यादव का नाम सबसे पहले आता है क्योंकि एक्टर की आवाज और एक्टिंग दोनों ही लाजवाब है। आए दिन खेसारी लाल यादव अपने नए गानों से फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं लेकिन अब एक्टर की धमाकेदार फिल्म टीवी पर आने वाली है। एक्टर की फिल्म सन ऑफ बिहार को सिनेमाघरों में अच्छा रिस्पांस मिला था लेकिन अब काफी महीनों बाद फिल्म को टीवी पर रिलीज किया जा रहा है। तो अगर आपने ये फिल्म नहीं देखी है तो ये आपके लिए गोल्डन अपॉर्चुनिटी है। तो चलिए जानते हैं कि फिल्म कब और कहा रिलीज हो रही हैं।
इस टीवी चैनल पर होगा प्रीमियर
खेसारी लाल यादव की फिल्म सन ऑफ बिहार को काफी पसंद किया गया था और उसी पॉपुलैरिटी को देखते हुए अब फिल्म को पहली बार टीवी पर रिलीज किया जा रहा है। फिल्म को 10 मई और 11 मई दो दिन टीवी पर दिखाया जाएगा। 10 मई को फिल्म आप शाम 7 बजे रापचिक टीवी चैनल पर देख पाएंगे, जबकि 11 मई को टीवी पर फिल्म दोपहर 3 बजे रापचिक टीवी पर देख पाएंगे। ये जानकारी खुद खेसारी लाल यादव ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से दी है।
आज ही देख सकते हैं फिल्म
अगर आपने ये फिल्म नहीं देखी है, तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है। आज और कल भी आप फिल्म देख सकते हैं। काम की बात करें तो खेसारी लाल यादव का हाल ही में गाना बत्ती कट गया रे रिलीज हुआ है, जिसका प्रमोशन एक्टर जमकर कर रहे हैं। इसके अलावा पाव भर के सईया, पतरी कमरिया, भउजी लेंगे लेंगे, कोरवा में सुता के जैसे कई गाने बीते महीने रिलीज किए हैं, जिस पर फैंस ने खूब प्यार लुटाया है। इसके अलावा एक्टर की रंग दे बसंती फिल्म भी जल्द ही रिलीज होने वाली है।