नई दिल्ली। देशभर में गर्मी अपना विकराल रूप दिखा रही है और गर्मी से सभी लोग परेशान हैं। तापमान 50 के पार है और इससे छुटकारा पाने का कोई उपाय नहीं दिख रही है लेकिन गर्मी से बेहाल हुए खेसारी लाल यादव गर्मी को एंजॉय कर रहे हैं लेकिन हाय-हाय करने के बाद। एक्टर और सिंगर गर्मी में भी मस्ती के मूड में दिख रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि खेसारी लाल यादव ने सोशल मीडिया पर क्या ऐसा डाला है,जिसे देखकर आपको भी कुछ देर के लिए गर्मी लगनी बंद हो जाएगी।
View this post on Instagram
गर्मी की वजह से खेसारी ने बदला अपना लुक
ये बात तो सभी जानते हैं कि खेसारी लाल यादव अच्छा गाना गाने के साथ-साथ अच्छी कॉमेडी भी कर लेते हैं। एक्टर ने बढ़ती गर्मी में आंखों को ठंडक पहुंचाने वाली रील डाली है,जिसे देखने के बाद आपके चेहरे पर मुस्कान आना तय हैं। दरअसल सिंगर ने खुद के गाने Haye Re Garmiya पर अपने दोस्तों के साथ मस्ती भरी रील बनाई है और जबरदस्त डांस किया है। वीडियो में एक बार और गौर करने वाली है और वो है एक्टर का लुक। खेसारी पहले बड़ी और घनी दाढ़ी रखते थे लेकिन अब उन्होंने अपनी दाढ़ी कटवा ली है और क्लीन शेव हो गए हैं। लगता है कि ये गर्मी एक्टर को भी परेशान कर रही है,तभी तो एक्टर ने अपना लुक बदल लिया है।
View this post on Instagram
यूजर्स ने दाढ़ी को लेकर पूछे सवाल
खेसारी को रील पर फैंस से बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा हैं। एक यूजर ने लिखा- यू ही आपका जलवा कायम रहेगा भैया। एक दूसरे यूजर ने लिखा-बहुत दुख… होता ई गर्मियों से हो @khesari_yadav भईया। एक अन्य ने लिखा-दाढ़ी का भईल भईया। पोस्ट के नीचे आपको तमाम ऐसे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे…। काम की बात करें तो खेसारी लाल यादव की फिल्म रंग दे बसंती 7 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं।