नई दिल्ली। देश में इस वक्त चुनाव का माहौल है और इस वक्त हर कोई अपना पूरा दमखम लगा रहा है। भोजपुरी एक्टर और सांसद मनोज तिवारी पूरे जोश से अपनी लोकसभा सीट पर प्रचार प्रसार कर रहे हैं। बता दें कि मनोज तिवारी उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद हैं और दिल्ली में 525 मई को वोटिंग होनी है लेकिन उससे पहले एक्टर को बाबा बागेश्वर की शरण में देखा गया और एक्टर ने लेट कर उनका आशीर्वाद लिया है। तो चलिए जानते हैं कि दोनों की मुलाकात कहा हुई और बाबा बागेश्वर ने मनोज तिवारी को लेकर क्या कहा।
View this post on Instagram
बागेश्वर बाबा ने दिया मनोज तिवारी को आशीर्वाद
दरअसल कल बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को छठी मइया फाउंडेशन के संत सम्मेलन में देखा गया। जहां उन्होंने कथा सुनाई। इस मौके पर मनोज तिवारी भी वहां आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे। वीडियो में आप देख सकते हैं कि मनोज तिवारी पंडित धीरेन्द्र कृष्ण के चरणों में लेट गए और आशीर्वाद लिया। वहीं पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री मनोज तिवारी का मनोबल बढ़ा रहे हैं। वो कहते हैं कि वो किसी पार्टी से नहीं आते हैं लेकिन मनोज तिवारी भैया तो हमारे हैं। ऐसे में एक्टर खुशी से फूले नहीं समाते हैं और धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का आशीर्वाद लेते हैं।
View this post on Instagram
कन्हैया कुमार दे रहे मनोज तिवारी को टक्कर
बता दें कि मनोज तिवारी को दिल्ली की पूर्वी-उत्तर सीट से टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को खड़ा किया है, जो खुलकर प्रचार कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस के बीच मनोज तिवारी और कन्हैया कुमार को लेकर जंग भी छिड़ जाती है लेकिन 25 मई को वोटिंग के बाद मामला साफ हो जाएगा कि जीतेगा कौन।