newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जीजा बन पवन सिंह ने साली के साथ किया मजाक, गाना “गोदी में लेके खोदी” हुआ 100 मिलियन के पार

Bhojpuri actor Pawan Singh’s song ‘Godi Me Leke’ crosses 100 million mark: पवन सिंह ने अपनी इंस्टा स्टोरी अपडेट की है और जानकारी दी है कि उनका गाना गोदी में लेके खोदी 100 मिलियन के क्लब में शामिल हो गया। एक्टर ने सोशल मीडिया पर गाने का पोस्ट शेयर किया है। बता दें कि ये गाना साल भर पहले रिलीज हुआ था और अब 100 मिलियन क्लब में शामिल हो चुका है।

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा में कई बड़े पॉपुलर स्टार्स हैं लेकिन पवन सिंह का मुकाबला कर पाना किसी के बस की बात नहीं है। पवन सिंह का जलवा अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में भी देखने को मिला, जहां उन्होंने स्टेज पर भोजपुरी का डंका बजाया था। एक्टर ने स्टेज से लॉलीपॉप गाना गाया और वहां मौजूद स्टार्स ने जमकर ठुमके लगाए। अब एक्टर का एक और गाना सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। तो चलिए जानते हैं कि वो कौन सा गाना है, जो 100 मिलियन के क्लब में शामिल हो गया है।

 

100 मिलियन के पार पहुंचा गाना

पवन सिंह ने अपनी इंस्टा स्टोरी अपडेट की है और जानकारी दी है कि उनका गाना गोदी में लेके खोदी 100 मिलियन के क्लब में शामिल हो गया। एक्टर ने सोशल मीडिया पर गाने का पोस्ट शेयर किया है। बता दें कि ये गाना साल भर पहले रिलीज हुआ था और अब 100 मिलियन क्लब में शामिल हो चुका है। हालांकि ये गाना जीजा-साली पर फिल्माया गया है और गाने के लिरिक्स काफी बोल्ड हैं। गाने में पवन सिंह और शालिनी की केमिस्ट्री काफी दमदार है। गाने को पवन सिंह और शिल्पी राज ने गाया है। आज भी इस गाने के दीवानों की कमी नहीं है।

पवन सिंह को बधाई दे रहे लोग

एक यूजर ने बधाई देते हुए लिखा-पवन सिंह की आवाज की जगह कोई नहीं ले सकता, वह सिर्फ इतिहास तोड़ने वाले ही नहीं, इतिहास रचने वाले भी हैं। एक दूसरे यूजर ने लिखा- पूजा बिना हवन अधूरा है और पवन बिना भोजपुरी अधूरा बा जय हो पवन भैया जी…। एक अन्य ने लिखा- पवन सिंह न केवल इतिहास रचयिता हैं, बल्कि दुनिया भर के अरबों लोगों की भावना भी हैं। फैंस भी गाने के 100 मिलियन होने की खुशी मना रहे हैं।