newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

गोरखपुर से दूसरी बार सासंद बनते ही रवि किशन ने जताया जनता का आभार, पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए लिखी ये बात

Bhojpuri actor Ravi Kishan expressed gratitude to the party and the public after becoming MP for the second time: एक यूजर ने लिखा-आपको भारतीय जनता पार्टी की तरफ से जीत को हार्दिक शुभकामनाएं सर। एक दूसरे यूजर ने लिखा- जीत की अग्रिम बधाई एवम ढेर सारी शुभकामनाएं सांसद जी। एक अन्य ने लिखा- गोरखपुर की इस जीत को ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं हमारा अल्लाह पाक से यही दुआ है कि आप केंद्रीय मंत्री भी बने।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों में भाजपा उम्मीदवार रवि किशन का जादू देखने को मिला। एक्टर ने अपनी सीट से जीत हासिल की। एक्टर ने सपा प्रत्याशी काजल निषाद को हराया है और अब एक्टर अपनी जीत का सारा श्रेय जनता को देर रहे हैं। उन्होंने जनता का आभार प्रकट करते हुए भावुक कर देना वाला पोस्ट लिखा है और दिल से शुक्रिया कहा है। बता दें कि हाल ही में जीत के बाद एक्टर ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ से भी मुलाकात की है। तो चलिए जानते हैं कि एक्टर के हालिया पोस्ट में क्या  खास है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann)


रवि किशन ने दिया जनता को आभार

रवि किशन ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है,जिसमें उन्होंने एक वीडियो डाला है। वीडियो में एक्टर जनता के बीच हैं और अपनी जीत का जश्न मना रहे हैं। एक्टर के चेहरे पर जीत की मुस्कान साफ दिख रही है। वीडियो शेयर कर कैप्शन में एक्टर ने लिखा- लोकसभा चुनाव के इस महासमर में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप में तन मन से लगे भारतीय जनता पार्टी के आप सभी देवतुल्य कार्यकर्तागण , पदाधिकारीगण व मेरे सहयोगी भाईयो एवं बहनों का आभार एवं धन्यवाद। एक्टर के पोस्ट भी फैंस रिएक्ट कर  रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann)


फैंस ने भी दी शुभकामनाएं

एक यूजर ने लिखा-आपको भारतीय जनता पार्टी की तरफ से जीत को हार्दिक शुभकामनाएं सर। एक दूसरे यूजर ने लिखा- जीत की अग्रिम बधाई एवम ढेर सारी शुभकामनाएं सांसद जी। एक अन्य ने लिखा- गोरखपुर की इस जीत को ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं हमारा अल्लाह पाक से यही दुआ है कि आप केंद्रीय मंत्री भी बने। बता दें कि रवि किशन गोरखपुर से दूसरी बार सांसद बने हैं और सांसद बनते ही एक्टर ने सबसे पहले पंचमुखी हनुमान के दर्शन किए और अपनी पत्नी संग पाठ भी किया है। काम की बात करें तो एक्टर की लापता लेडीज और मामला लीगल है रिलीज हो चुकी है और फैंस ने दोनों की फिल्मों को खूब सराहा है।