
नई दिल्ली। रवि किशन गोरखपुर से दूसरी बार सांसद और भोजपुरी और बॉलीवुड अभिनेता हैं। एक्टर अपने काम के साथ-साथ सांसद की कुर्सी भी अच्छे से संभाल रहे हैं और जिले की समस्याओं को दूर करने के लिए अधिकारियों से बातचीत भी करते रहते हैं, हालांकि इन सब के बीच रवि किशन खुद के लिए भी मी-टाइम निकाल लेते हैं और इसका गवाह है, उनका सोशल मीडिया,जहां वो प्यारी और पारिवारिक तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। हाल ही में एक्टर ने अपनी पत्नी के साथ रोमांटिक वीडियो शेयर की थी लेकिन अब एक्टर का एनिमल लव दिखा है। तो चलिए जानते हैं कि एक्टर ने क्या पोस्ट किया है।
View this post on Instagram
डॉग के साथ रवि किशन की बॉन्डिंग
रवि किशन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला है,जिसमें उनका एनिमल लव दिखा है। एक्टर पोस्ट में ब्लैक डॉग के साथ दिख रहे हैं और उसे सहलाकर अपने हाथों से प्यार कर रहे हैं। तस्वीरें देखकर लग रहा है कि ये एक्टर का पालतू डॉग है। फोटो में रवि किशन अपने डॉग के साथ पोज दे रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि जैसे कुछ पूछ रहे हैं। एक फोटोज में डॉग रवि किशन से हाथ भी मिला रहा है। पोस्ट बहुत ही प्यारा है। उन्होंने तस्वीरों को लाल सिंह चड्ढा के गाने कहानी के साथ शेयर किया है।
View this post on Instagram
फैंस पोस्ट कर रहे दिल
फैंस भी पोस्ट पर रिएक्ट कर रहे हैं और एक्टर को एनिमल लवर बता रहे हैं। इसके अलावा फैंस हार्ट इमोजी पोस्ट कर रहे हैं। काम की बात करें तो जल्द ही सन ऑफ सरदार-2 में दिखने वाले हैं,जिसमें उनके साथ अजय देवगन और पंकज त्रिपाठी भी दिखने वाले हैं। इसके अलावा एक्टर वेब सीरीज में भी लगातार सक्रिय हैं और जनता के साथ- साथ अपने प्रोफेशनल काम पर भी ध्यान दे रहे हैं।