नई दिल्ली। एक्टर से राजनेता बने रवि किशन आज फिल्मों की दुनिया से लेकर राजनीति में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। एक्टर दोनों चीजों के बखूबी संभाल रहे हैं। एक तरफ वो अपनी फिल्म लापता लेडीज के लिए इंटरव्यू दे रहे हैं और दूसरा ग्राउंड लेवल पर जाकर चुनाव प्रचार भी कर रहे हैं, और अगर समय मिल गया तो भोजपुरी कमेंट्री से सबका दिल भी जीत रहे हैं। फिलहाल एक्टर चुनावों पर अपना पूरा फोकस कर रहे हैं और अपने क्षेत्र की जनता की समस्याओं को सुन रहे हैं। आम लोग भी रवि किशन को अपने बीच पाकर खुश हैं। तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
View this post on Instagram
कड़ी धूप में रवि किशन की चुनावी यात्रा
रवि किशन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो सिर पर साफा बांधे दिख रहे हैं और कड़ी धूप में गरीब परिवारों से बात कर रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक्टर किसी टूटे और कच्चे मकान में दिख रहे हैं और वहां की महिलाओं से बात कर रहे हैं और एक बच्चे के आंसू भी पोंछ रहे हैं। रवि किशन के पीछे आम लोगों की भीड़ दिख रही है। इतना ही नहीं एक्टर खेतों में जाकर भी लोगों से बात कर रहे हैं और उनकी परेशानी पूछ रहे हैं। बता दें कि रवि किशन गोरखपुर से भाजपा सांसद हैं और एक बार फिर इसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
View this post on Instagram
गोरखपुर के बेटे हैं रवि किशन
पोस्ट को शेयर कर एक्टर ने लिखा- नेता नहीं गोरखपुर का बेटा हूं आप सभी के सुख -दुख में सदैव साथ खड़ा हूं। पोस्ट को यूजर काफी पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- देश के अच्छे छवि के नेता मे से एक नेता।। हमारे रवि किशन जी। एक दूसरे यूजर ने लिखा- रवि किशन शुक्ला जी अच्छे सांसद हैं। एक अन्य ने लिखा- एक सच्चा और ईमानदार नेता रवि किशन भैया जी। लोगों के कमेंट्स पढ़कर ये बात तो साफ है कि लोगों को रवि किशन एक्टर के साथ-साथ बतौर नेता भी पसंद हैं।