newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कड़ी धूप में बिना थके हर दिन प्रचार पर जा रहे हैं रवि किशन, बच्चों से लेकर महिलाओं के बीच दिखा गजब का क्रेज

Bhojpuri actor Ravi Kishan went to Gorakhpur and campaigned among the public: बता दें कि रवि किशन गोरखपुर से चुनाव लड़ रहे हैं और वहां से सासंद भी हैं। गोरखपुर में चुनाव 1 जून से होने वाले हैं। काम की बात करें तो रवि किशन हाल ही में वेबसीरीज मामला लीगल है में दिखे थे,जिसमें उन्होंने वीडी त्यागी का रोल प्ले किया था।

नई दिल्ली। देशभर में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं और हर कोई अपनी सीट से जीतने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है। जीत में हार की कोई गुंजाइश न रहे, इसलिए रवि किशन कड़ी धूप में भी रोजाना जनता के बीच जा रहे हैं और इस बात का सबूत है एक्टर का इंस्टाग्राम। बता दें कि रवि किशन चुनाव प्रचार से जुड़ी सारी वीडियोज को सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं और फैंस को लुभाते रहते हैं। इस बार भी एक्टर ने कुछ ऐसा ही किया है। एक्टर की लेटेस्ट वीडियो फैंस को भा गई है। तो चलिए जानते हैं कि नई वीडियो में क्या खास है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann)


महिलाओं और बच्चों के बीच रवि किशन

रवि किशन ने सोशल मीडिया पर एक चुनावी प्रचार का एक वीडियो शेयर किया है,जिसमें एक्टर बिना थके जनता के बीच दिख रहे हैं। एक्टर कभी जनसभा कर रहे हैं तो कभी महिलाओं और बच्चों के बीच दिख रहे हैं। रवि किशन को देखकर बच्चे भी सेल्फी लेने का एक मौका नहीं छोड़ रहे हैं। बच्चों के चेहरों पर अलग ही खुशी देखने को मिल रही हैं। जनता भी हर जगह एक्टर का फूल-मालाओं से स्वागत कर रही हैं और अपना प्यार दिखा रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jio Studios (@officialjiostudios)


गोरखपुर से सांसद हैं रवि किशन

बता दें कि रवि किशन गोरखपुर से चुनाव लड़ रहे हैं और वहां से सासंद भी हैं। गोरखपुर में चुनाव 1 जून से होने वाले हैं। काम की बात करें तो रवि किशन हाल ही में वेबसीरीज मामला लीगल है में दिखे थे,जिसमें उन्होंने वीडी त्यागी का रोल प्ले किया था। इसके अलावा एक्टर लापता लेडीज में दिखे, जिसमें उन्होंने पुलिसवाले का रोल प्ले किया। लापता लेडीज ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है और फिल्म दर्शकों को खूब पसंद भी आ रही हैं।