
नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह लगातार फिल्मों और गानों में सक्रिय हैं। एक्ट्रेस की फिल्में अग्निसाक्षी, ऐसा पति मुझे दे भगवान रिलीज हो चुकी है और फैंस को भा भी रही हैं। इसी के साथ एक्ट्रेस का नया गाना सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा रहा है। एक्ट्रेस भीगी बारिश में रोमांस कर रही हैं और भी टीवी एक्टर के साथ। जी हां अक्षरा सिंह का नया गाना आपके होश उड़ाने वाला है। गाने को आज सुबह ही रिलीज किया गया है, तो चलिए जानते हैं कि गाने में क्या खास है।
भीगी साड़ी में अक्षरा का रोमांस
अक्षरा सिंह और करण खन्ना का नया गाना भीगी बरसात में आज रिलीज हो चुका है, जिसमें अक्षरा सिंह और करण खन्ना का गरमा-गरम रोमांस दिख रहा है। गाने में अक्षरा सिंह शिफॉन की पीली साड़ी में दिख रही हैं और करण खन्ना कलर फुल शर्ट-पैंट में दिख रहे हैं। गाने में खुद अक्षरा सिंह कह रही हैं कि वो भीगी बरसात में रोमांस करना चाहती हैं। अक्षरा कहती है- आज मुझको प्यार कर ले, भीगी-भीगी बरसात में..। गाने के लिरिक्स बहुत प्यारे हैं और दोनों की केमिस्ट्री भी बहुत अच्छी लग रही है।
View this post on Instagram
अक्षरा ने खुद गाया है गाना
इस गाने को अक्षरा सिंह और शिवेंद्र मुर्मू ने गाया है और गाने को रिलीज Leens Music यूट्यूब पर किया है। गाने के लिरिक्स साहिल सुल्तानपुरी ने लिखे हैं,जो बेहद रोमांटिक हैं, जबकि गाने को डायरेक्ट लक्की विश्वकर्मा ने किया है। काम की बात करें तो अक्षरा की फिल्म ऐसा पति मुझे दे भगवान का आज टीवी वल्ड प्रीमियर है, आज फिल्म को टीवी पर देख सकते हैं।इसके अलावा एक्ट्रेस का एक और गाना ऐसी जगह ले जा भी रिलीज हो चुका है। मतलब गानों से लेकर फिल्मों तक पर अक्षरा सिंह का जादू देखने को मिल रहा है।