newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

काली साड़ी में कनॉट प्लेस की सड़कों पर अक्षरा सिंह का जलवा, बताया कैसा चाहिए “यार”

Bhojpuri actress Akshara Singh rocks social media by wearing black saree: पोस्ट को शेयर कर अक्षरा ने लिखा-कोके जे यार… उस्ताद @mankirtaulkh क्या खूबसूरत गाना है..। वहीं यूजर्स गाने से ज्यादा अक्षरा को पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-बहुत ही खुबसूरत लगतारु दीदी।

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह इन दिनों वेकेशन मोड़ में है और कश्मीर की वादियों में समय बिताकर लौटी है। एक्ट्रेस अपने करीबी दोस्त और पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा के साथ कश्मीर घूमने गई थी। कश्मीर में दिलकशं अदाएं दिखाने के बाद एक्ट्रेस अब दिल्ली में हुस्न की बिजलियां गिराती दिख रही हैं और बता रही हैं कि उन्हें असल जिदंगी में कैसा यार चाहिए। अब एक्ट्रेस दिल्ली क्यों आई और उन्होंने क्या किया..ये हम आपको बताते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)


काली साड़ी में कमाल लगी अक्षरा

अक्षरा ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी और पोस्ट दोनों शेयर किया है। पोस्ट में एक्ट्रेस दिल्ली के कनॉट प्लेस में दिख रही हैं और उन्होंने काले रंग की साड़ी पहनी है और उसके साथ पिंक कलर का ब्लाउज कैरी किया है।अपने लुक को पूरा करने के लिए अक्षरा ने बालों को स्ट्रेट रखा है और एथनिक ज्वेलरी पहनी हैं। अक्षरा का लुक बहुत शानदार है,जो किसी के दिल को कायल कर सकता है। अपने उस लुक के साथ एक्ट्रेस सीपी की सड़कों पर पोज देती दिख रही हैं। उन्होंने पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख का गाना कोका जे या यार लगा रहा था और गाने पर अपनी मदहोश कर देने वाली अदाएं दिख रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)


फैंस को पसंद आया अक्षरा का लुक

पोस्ट को शेयर कर अक्षरा ने लिखा-कोके जे यार… उस्ताद @mankirtaulkh क्या खूबसूरत गाना है..। वहीं यूजर्स गाने से ज्यादा अक्षरा को पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-बहुत ही खुबसूरत लगतारु दीदी। एक अन्य ने लिखा-भोजपुरी से मन भर गइल त पंजाबी खाए के मन करत बा। एक दूसरे यूजर ने लिखा-वाह…. दिल्ली के सी.पी माई क्या बात है मैडम…। काम की बात करें तो एक्ट्रेस फिलहाल गानों में ही दिख रही हैं, एक्ट्रेस की कोई फिल्म नहीं आ रही है।