newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

आम्रपाली दुबे के साथ पलंग तोड़ रहे खेसारी लाल यादव, देखकर जाग जाएगा रोमांस

Bhojpuri actress Amrapali Dubey and Khesari Lal Yadav’s song Palang Sagwan Ke went viral: गाने को खेसारी लाल यादव और इंदु सोनाली ने गाया है और गाने के लिरिक्स सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखे हैं। ये गाना फिल्म डोली सजा के रखना का है, जो 1 साल पहले रिलीज हुई थी

नई दिल्ली। भोजपुरी में बोल्ड गानों की भरमार है और दिन नए-पुराने गाने वायरल होते रहते हैं। खेसारी लाल यादव, पवन सिंह से लेकर अरविंद अकेला कल्लू तक के गाने सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। अब एक साल पुराना गाना सोशल मीडिया पर छा गया है और रिकॉर्ड्स के मामले में गाने ने नया मुकाम हासिल कर लिया है, इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर खेसारी लाल यादव ने दी है लेकिन गाना ऐसा है कि इसे देखकर आपके अंदर का रोमांस जाग जाएगा। तो चलिए जानते हैं कि गाने को कितने व्यू मिले हैं और गाने में क्या खास है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Roshan Singh (@roshansrkmusic)


1 साल पहले गाना हुआ था रिलीज

खेसारी लाल यादव और आम्रपाली के इस गाने का नाम है पलंग सागवान के।ये गाना 1 साल पहले रिलीज हुआ था और अब व्यूज के मामले में गाने ने सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा दिया है। गाने में आम्रपाली और खेसारी का बेहद नजदीकी रोमांस दिखाया गया है, जिसे देखकर आपके भी पसीने छूट जाएंगे। गाने में प्यार करने के तरीके और पलंग तोड़ने जैसी बातें की गई हैं। मतलब गाने में आपको खेसारी और आम्रपाली का भरपूर रोमांस देखने को मिलेगा। अभी तक गाने को 252 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं…..और गाने को खूब पसंद किया जा रहा है।

डोली सजा के रखना फिल्म का है गाना

गाने को खेसारी लाल यादव और इंदु सोनाली ने गाया है और गाने के लिरिक्स सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखे हैं। ये गाना फिल्म डोली सजा के रखना का है, जो 1 साल पहले रिलीज हुई थी। फिल्म में खेसारी और आम्रपाली के अलावा रक्षा गुप्ता, विनोद मिश्रा, अनूप अरोरा, समर्थ चतुर्वेदी, अयाज खान, रीना रानी, विद्या सिंह, साहब लालधारी, अखिलेश कुमार, बीना पांडे, संतोष पहलवान, दीक्षा, फलक नाज़, कोमल सिंह शामिल हैं।