नई दिल्ली। कल रात हर भारतीय के लिए ऐतिहासिक रही है क्योंकि 17 साल टीम इंडिया ने टी-20 विश्वकप जीतकर इतिहास रच दिया। भारतीय टीम ने 7 रन से साउथ अफ्रीका को मात दी है। शुरुआत में लगातार 3 विकेट गिरने के बाद हर भारतीय की धड़कन रुक गई लेकिन विराट कोहली ने पिच पर लंबे समय तक टिक कर मोर्चा संभाल लिया। टीम इंडिया की जीत का जश्न हर जगह मनाया जा रहा है और भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने भी टीम इंडिया को बधाई दी है।
टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाती आम्रपाली
भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे का सोशल मीडिया इस वक्त टीम इंडिया की फोटोज से भरा है। एक्ट्रेस ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी है। उन्होंने टीम इंडिया की फोटो शेयर की है और लिखा है- चैंपियन…पराउड इंडिया। इसके अलावा एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी भी डाली है, जिसमें एक्ट्रेस घबराते हुए अपनी अंगुलियों के नाखून खा रही हैं।
वीडियो में आम्रपाली ने लिखा- लोग नाखून खाते है लेकिन मैं कही अंगुली न खा जाऊ…। आज तो डर-डर के मैच देखना पड़ रहा है। वीडियो से साफ पता चलता है कि एक्ट्रेस मैच के लिए बहुत एक्साइटेड थी और उन्होंने पूरा मैच देखा है।
View this post on Instagram
गोदनवा गाना हुआ हिट
काम की बात करें तो आम्रपाली दुबे की फिल्म फसल का गाना गोदनवा हिट साबित हुआ है। गाने गोदनवा को 25 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और इसी फिल्म का गाना मेहरून साड़ियां तो सोशल मीडिया की जान बच चुका है और 150 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। इस गाने पर सोशल मीडिया पर कई रील्स बन चुकी है। गाने में आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव का रोमांस देखने को मिल रहा है। फसल फिल्म को भी अच्छा रिस्पांस मिला है।