नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा में अगर खूबसूरत और शानदार एक्टिंग की बात की जाती है तो सबसे पहले आम्रपाली दुबे का नाम आता है। एक्ट्रेस ने टीवी की दुनिया से निकल कर भोजपुरी सिनेमा में अपना नाम बना लिया है। बता दें कि आम्रपाली पहले इमेजिन टीवी के शो पलकों की छांव में सुमन का रोल करती थी, जो बहुत ही सीधी और भोली-भाली लड़की थी लेकिन किसी को नहीं पता था कि ये सीधी- साधी लड़की एक दिन भोजपुरी सिनेमा पर राज करेगी। 6 जून यानी कल आम्रपाली ने अपने भोजपुरी सिनेमा करियर के 10 साल पूरे कर लिए हैं और हर तरफ से उन्हें बधाईयां मिल रही हैं।
View this post on Instagram
इमोशनल हुई आम्रपाली
अपने करियर के 10 साल पुरे होने पर आम्रपाली भी इमोशनल नजर आई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट लिखा है, जिसे पढ़कर आपके आंसू भी नहीं रूकेंगी। आम्रपाली ने अपनी पहली फिल्म “निरहुआ हिंदुस्तानी” की वीडियो डाली है और लिखा है-“6th June 2014, जब मेरी पहली फिल्म “निरहुआ हिंदुस्तानी” आप सबके लिए सिनेमा हॉल में रिलीज़ हुई थी और उस दिन से आज 6th June 2024 तक, महादेव जी की कृपा से, मेरी दादी मा, मेरे माता पिता और बड़ों के आशीर्वाद से, इंडस्ट्री में मेरे सभी सहयोगियों की मदद से और मेरी जनता के स्नेह और दुलार से मैंने इन 10 वर्षों में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.. और आगे भी अपनी फ़िल्मों के चयन और कला के आधार पर हमेशा आप सबका मनोरंजन करते रहने का अतह प्रयास करूँगी”।
View this post on Instagram
रानी चटर्जी ने भी दी बधाई
वीडियो में आप देख सकते हैं आम्रपाली केक काटने से पहले भी भगवान का नाम ले रही हैं। फैंस भी आम्रपाली को विश कर रहे हैं। एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने लिखा- बधाई हो… 10 साल कोई आसान काम नहीं है… शिद्दत से काम करने का नतीजा होता है… शुभकामनाएँ… अभी तो बहुत कुछ करना है आम्रपाली। एक दूसरे यूजर ने लिखा-बधाई हो मेम आपकी फिल्म यह बहुत सुपरहिट है आगे भी बधाई हो मेम।