newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कार में बैठकर आम्रपाली दुबे कर रही अपना स्किन केयर रूटीन, जानें दमकते चेहरे का सीक्रेट

Bhojpuri actress Amrapali Dubey does face icing to make her skin glowing: बता दें कि फेस आइसिंग करना स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है। फेस आइसिंग करने से चेहरे का ग्लो बढ़ता है। इसके अलावा ये ओपन पोर्स को कम करता है। अगर आपकी स्किन ऑयली है तो फेस आइसिंग करना बहुत अच्छा होता है

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे भोजपुरी इंडस्ट्री की बेहतरीन अदाकारों में से एक है। एक्ट्रेस फिलहाल गोरखपुर में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। आए दिन एक्ट्रेस गोरखपुर से वीडियो डालती रहती हैं। आम्रपाली एक्ट्रेस हैं और उनका शेड्यूल काफी बिजी रहता है लेकिन इस बीच भी एक्ट्रेस अपनी स्किन का बहुत अच्छे से ख्याल रखती हैं और जहां भी समय मिलता है, अपना स्किन केयर शुरू कर देती है। अब एक्ट्रेस अपनी सुंदरता बढ़ाने के लिए क्या करती हैं, ये हम आपको बताते हैं….।

कार में बैठकर आम्रपाली कर रही अपना स्किन केयर रूटीन

आम्रपाली दुबे ने हमेशा की तरह अपना सोशल मीडिया अपडेट किया है और अपना स्किन केयर रूटीन शेयर किया है। एक्ट्रेस ने एक फोटो शेयर की है,जिसमें वो अपने फेस पर मलमल के कपड़े में बर्फ लपेट कर चेहरे पर लगा रही हैं। आम्रपाली ने पहले भी फेस आइसिंग की वीडियो डाली है। एक्ट्रेस गाड़ी में ही अपना स्किन केयर रूटीन पूरा कर रही हैं। एक्ट्रेस अपनी स्किन का बहुत ख्याल रखती है..अब ख्याल रखना भी जरूरी है क्योंकि शूटिंग की वजह से चेहरे पर पूरे दिन हैवी मेकअप और लाइट रहती है,जिससे चेहरे को बहुत नुकसान पहुंचता है। ऐसे में चेहरे का ख्याल रखना बहुत जरूरी है।


फेस आइसिंग  से बढ़ता है ग्लो

बता दें कि फेस आइसिंग करना स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है। फेस आइसिंग करने से चेहरे का ग्लो बढ़ता है। इसके अलावा ये ओपन पोर्स को कम करता है। अगर आपकी स्किन ऑयली है तो फेस आइसिंग करना बहुत अच्छा होता है, क्योंकि बर्फ चेहरे से एक्सट्रा ऑयल को निकाल लेती है। हालांकि इस बात का भी ध्यान रखें कि बर्फ को सीधा चेहरे पर न लगाए। बर्फ को किसी साफ कपड़े में बांधकर लगाए और बर्फ से भरे कटोरे में भी सीधा मुंह न डाले। इससे जुकाम होने के चांस बढ़ जाते हैं।