newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

शूटिंग सेट पर आम्रपाली दुबे को ईद के मौके पर मिली खास ईदी, खुशी से झूम उठी एक्ट्रेस

Bhojpuri actress Amrapali Dubey get Eid from the director on the set: फैंस को भी आम्रपाली का पोस्ट बहुत पसंद आया है और फैंस लगातार पोस्ट पर हार्ट इमोजी पोस्ट कर रहे हैं। इसके अलावा आम्रपाली ने अपनी बेस्ट फ्रेंड प्रिया मलिक को जन्मदिन की बधाई दी है।

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे चुनावी रैली से फ्री होकर अब अपने काम पर वापस लौट आई हैं। आते ही एक्ट्रेस के दो गाने रिलीज हो गए हैं जो सोशल मीडिया पर छा गए हैं। पहला गाना है पीके ताड़ी फाड़ देला साड़ी…ये गाना आम्रपाली के ऑफिशियल यूट्यूब पर रिलीज हुआ है।  जबकि दूसरा गाना टी-सीरीज भोजपुरी पर रिलीज हुआ है और गाने का नाम है- नगीनिया। एक्ट्रेस दोनों गानों का जमकर प्रमोशन कर रही हैं और साथ ही फिल्म की शूटिंग भी कर रही हैं लेकिन इसी बीच आम्रपाली को ईद के मौके पर खास ईदी मिली है। तो चलिए जानते हैं कि वो क्या है।


सेट पर मिला तोहफा

आम्रपाली अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं और उन्होंने सेट से बहुत प्यारी फोटो शेयर की है, जिसमें उन्हें सेट पर खास ईदी मिली है। फोटो में आप देख सकते हैं कि आम्रपाली ने लाल रंग का हैवी लहंगा पहना है और एक शख्स उन्हें तोहफे दे रहा है। एक्ट्रेस को मिठाई और पैसे भी मिले हैं। एक्ट्रेस के चेहरे पर ईदी मिलने के बाद अलग ही खुशी देखने को मिल रही हैं। प्यारी सी फोटो को शेयर कर आम्रपाली ने लिखा-आज ईदी मिल गई…धन्यवाद @ishtiyaque shaikh bunty।


फैंस को पसंद आया पोस्ट

फैंस को भी आम्रपाली का पोस्ट बहुत पसंद आया है और फैंस लगातार पोस्ट पर हार्ट इमोजी पोस्ट कर रहे हैं। इसके अलावा आम्रपाली ने अपनी बेस्ट फ्रेंड प्रिया मलिक को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने लिखा-” हमेशा आकर्षक और अद्भुत आवाज वाली @priyamallickofficial को जन्मदिन की शुभकामनाएं…. आप अपनी शैली में सभी खुशियों और सफलता के हकदार हैं जहां आप भोजपुरी के अच्छे पक्ष को उजागर करते हैं… प्रभु श्री कृष्ण आपको सर्वोत्तम स्वास्थ्य का आशीर्वाद दें और इस दुनिया की सारी खुशियाँ भी।