नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे बीते 1 महीने से लगातार निरहुआ यानी दिनेश लाल यादव के लिए चुनाव मैदान में उतरी हुई है। एक्ट्रेस पैदल यात्रा कर, तो कभी ट्रक पर सवाल होकर जनता के बीच जा रही हैं। इतनी गर्मी में भी आम्रपाली पैदल लोगों के घर-घर जाने से भी नहीं कतरा रही हैं।एक्ट्रेस ने जमकर आजमगढ़ की जनता से बातचीत की है, जबकि वो खुद चुनाव नहीं लड़ रही हैं, बल्कि अपने को-स्टार के लिए इतनी मेहनत कर रही हैं। इससे ये तो साफ है कि आम्रपाली बीजेपी को पसंद करती है लेकिन अब उन्होंने इशारों-इशारों में ये भी बता दिया है कि उनके फेवरेट मुख्यमंत्री कौन है।
चुनावों में बढ़ रहा आम्रपाली का इंटरेस्ट
आम्रपाली का पूरा इंस्टाग्राम इस वक्त प्रचार की वीडियो से भरा है, एक्ट्रेस चुनावी मैदान में पूरी तरह एक्टिव हैं और बड़े-बड़े नेताओं से भी मिल रही हैं लेकिन इसी बीच उन्होंने एक वीडियो डाला है,जिसमें इशारों-इशारों में ये पता चल गया है कि उनके फेवरेट मुख्यमंत्री कौन हैं। दरअसल एक्ट्रेस ने 1 मिनट का एक रील शेयर किया है,जिसमें एक शख्स कह रहा है कि उसके फेवरेट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं क्योंकि उन्होंने प्रदेश से क्राइम को कम कर दिया है। वीडियो के जरिए आम्रपाली ने साफ संकेत दे दिया है कि वो भी योगी आदित्यनाथ की फैन हैं।
View this post on Instagram
बीजेपी के लिए कर रहीं जी-तोड़ प्रचार
आम्रपाली प्रचार भी सिर्फ बीजेपी के लिए करती हैं, इसमें कोई हैरत की बात नहीं होगी, जब वो आने वाले समय में बीजेपी से चुनाव लड़े। पहले से ही कई भोजपुरी एक्टर्स बीजेपी के टिकट पर खड़े हैं, जिसमें मनोज कुमार, रवि किशन, निरहुआ शामिल हैं, जबकि पवन सिंह को भी पहले बीजेपी से टिकट मिला था लेकिन अब वो मनमुटाव की वजह से निर्दलीय लड़ रहे हैं। काम की बात करें तो आम्रपाली की फिल्म संयोग रिलीज के लिए तैयार हैं।