newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बारिश में कुछ खास बना रही आम्रपाली दुबे, कुकर में एक साथ भून डाले कई सारे लहसुन

Bhojpuri actress Amrapali Dubey prepared delicious food during the rainy season: वैसे बहुत कम ही आम्रपाली को कुकिंग करते हुए देखा गया है। हालांकि जब भी कुकिंग करती हैं तो लजीज खाना बनाती हैं। काम की बात करें तो आम्रपाली दुबे किसी नए प्रोजेक्ट की स्टोरी सुन रही हैं।

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे का एक्टिंग में हाथ पकड़ पाना नामुमकिन है। एक्ट्रेस जिस भी फिल्म में काम करती है और वो हिट साबित होती है। एक्ट्रेस की निरहुआ के साथ जोड़ी बहुत फिट बैठती है लेकिन क्या आपने जानते हैं कि एक्ट्रेस एक्टिंग के अलावा भी एक हिडेन टैलेंट रखती हैं…और एक्ट्रेस ने इस टैलेंट को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर फैंस से सवाल भी किए हैं। तो चलिए जानते हैं कि मामला क्या है।

 

बारिश में कुछ खास बना रही आम्रपाली दुबे

सोशल मीडिया क्वीन आम्रपाली एक्टिंग के साथ-साथ खाना भी अच्छा बनाती है और इस बात का सबूत है उनका सोशल मीडिया, जहां वो कुछ खास बना रही हैं लेकिन क्या बना रही हैं..ये तो सिर्फ एक्ट्रेस ही जानती हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि आम्रपाली कुकर में एक साथ बहुत सारा लहसुन भून रही हैं। इतने सारे लहसुन को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक्ट्रेस मटन मना रही हैं। अब बारिश के मौसम में मटन खाने का मजा ही कुछ और है। वीडियो को शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा- सोचिए आज मैं क्या बना रही हूं। फैंस भी अपने-अपने हिसाब से जवाब दे रहे हैं।

 

कमाल का खाना बनाती हैं आम्रपाली

वैसे बहुत कम ही आम्रपाली को कुकिंग करते हुए देखा गया है। हालांकि जब भी कुकिंग करती हैं तो लजीज खाना बनाती हैं। काम की बात करें तो आम्रपाली दुबे किसी नए प्रोजेक्ट की स्टोरी सुन रही हैं। हाल ही में उन्हें डायरेक्टर बंटी के साथ स्क्रिप्ट रीडिंग करते हुए देखा गया। इसके अलावा वो सास कमाल-बहू धमाल नाम की फिल्म की शूटिंग भी कर रही हैं,जिससे जुड़ी फोटोज एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं।