newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भंडारा खाने तैयार हो कर पहुंची आम्रपाली दुबे तो हो गया Moye-Moye, वीडियो देख लगा सकते हैं दुख का अंदाजा

Bhojpuri actress Amrapali Dubey shares comedy reel: वीडियो को शेयर कर आम्रपाली ने लिखा- जस्ट एक बार फिर से देख लो आप लोग इसे। काम की बात करें तो आम्रपाली अपनी नई फिल्म पर काम कर रही हैं,साथ ही हाल ही में एक्ट्रेस के दो बैक टू बैक गाने रिलीज हुए हैं

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा में आम्रपाली दुबे का बोलबाला है। एक्ट्रेस जिस भी फिल्म में काम करती हैं, वो सुपरहिट साबित हो जाती है लेकिन अब आम्रपाली दुबे ने कॉमेडी करने के मामले में सबको पीछे छोड़ दिया है। एक्ट्रेस की कॉमिक टाइमिंग इतनी ज्यादा बढ़िया हो गई है कि फैंस हंस-हंस कर लोटपोट हो गए हैं। एक्ट्रेस ने एक सुपर फनी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है और उसे देखकर हम आपकी हंसने की गारंटी लेते हैं। तो चलिए जानते हैं कि वीडियो में क्या खास है।

कॉमिक टाइमिंग है लाजवाब

आम्रपाली दुबे का रोमांस,डांस और सेड एक्टिंग तो सबने देखी है लेकिन हम आम्रपाली ने कॉमेडी वीडियो शेयर साफ कर दिया है कि वो कॉमेडी के मामले में अक्षय कुमार को भी टक्कर दे सकती हैं। एक्ट्रेस ने सुपर फनी वीडियो शेयर की है, जिसमें एक्ट्रेस के एक्सप्रेशन लाजवाब हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस कहती हैं- तैयार होकर भंडारे में गया था..अंदर गया तो भंडारा खत्म और बाहर आया तो चप्पल चोरी…। इसके बाद एक्ट्रेस गजब के एक्सप्रेशन देती हैं। वीडियो को फैंस ने खूब पसंद किया है। बता दें कि आम्रपाली का ये वीडियो पुराना है लेकिन फैंस की डिमांड पर आम्रपाली ने वीडियो को दोबारा शेयर किया है।


बैक टू बैक गाने हुए रिलीज

वीडियो को शेयर कर आम्रपाली ने लिखा- जस्ट एक बार फिर से देख लो आप लोग इसे। काम की बात करें तो आम्रपाली अपनी नई फिल्म पर काम कर रही हैं,साथ ही हाल ही में एक्ट्रेस के दो बैक टू बैक गाने रिलीज हुए हैं। जिसमे नगिनिया और पीके ताड़ी फाड़ देला साड़ी शामिल है। दोनों ही गानों को सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पांस मिला है। जबकि एक्ट्रेस की फिल्म संयोग, कभी खुशी कभी कभी गम और माई रिलीज हो चुकी है।