नई दिल्ली। आज भोजपुरी सिनेमा किसी और दूसरे सिनेमा से कम नहीं है। भोजपुरी सिनेमा में आए दिन अच्छी और कॉमेडी से भरी फिल्में रिलीज होती हैं और फैंस का दिल जीत लेती हैं। जहां फैंस को लुभाने की बात आती है, वहां आम्रपाली दुबे का नाम सबसे पहले आता है। एक्ट्रेस अपनी नई फिल्मों और गानों से सबका मन मोह लेती हैं। अब आम्रपाली की फिल्म कभी खुशी कभी गम रिलीज होने को तैयार है और फिल्म टीवी पर आ रही है। अब फिल्म कब आ रही हैं और आप कहां देख पाएंगे…उसके लिए आपको पूरी खबर पढ़नी होगी।
View this post on Instagram
कभी खुशी कभी गम हो रही टीवी पर रिलीज
आम्रपाली ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई फिल्म की जानकारी दी है। एक्ट्रेस ने फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है, जिसमें फिल्म की रिलीज डेट भी लिखी है। फिल्म 31 मई को टीवी पर आने वाली है। 31 मई को आप फिल्म को शाम 7 बजे और 1 जून दोपहर 3 बजे देख सकते हैं। फिल्म को आप लोग रापचिक टीवी चैनल पर देख सकते हैं। ट्रेलर को शेयर कर कैप्शन में लिखा-“क्या चिंटू पांडे अपने परिवार में हो रहे क्लैश को सुलझाएंगे, क्या उन्हें अपने परिवार का वारिस मिलेगा जीवन में है दो मौसम “कभी खुशी कभी गम” वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर मै देखिए 31 मई शाम 7 बजे और 1 जून दोपहर 3 बजे सिर्फ रापचिक टीवी चैनल पर”।
View this post on Instagram
मजेदार है फिल्म
बता दें कि फिल्म में चिंटू पांडे एक नहीं बल्कि दो लड़कियों से शादी करते हैं क्योंकि आम्रपाली बच्चे को जन्म नहीं दे पाती है। जिसके बाद संचिता बेनर्जी गर्भवती हो जाती है और ये बात आम्रपाली को बिल्कुल पसंद नहीं आती और वो ग्रह में क्लेश कर देती हैं। फिल्म में आपको दो सौतनों की लड़ाई भी देखने को मिलेगी। कुल मिलाकर फिल्म बहुत एंटरटेनिंग है और अब फिल्म को देखने के लिए ज्यादा इंतजार भी नहीं करना होगा..।