newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Amrapali Dubey:सौतन बन बिल्लियों की तरह भिड़ने वाली हैं आम्रपाली दुबे और संचिता बनर्जी, इस दिन रिलीज हो रही “कभी खुशी कभी गम”

Bhojpuri actress Amrapali Dubey’s film Kabhi Khushi Kabhi ghum is being released on TV: आम्रपाली ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई फिल्म की जानकारी दी है। एक्ट्रेस ने फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है, जिसमें फिल्म की रिलीज डेट भी लिखी है। फिल्म 31 मई को टीवी पर आने वाली है। 31 मई को आप फिल्म को शाम 7 बजे और 1 जून दोपहर 3 बजे देख सकते हैं।

नई दिल्ली। आज भोजपुरी सिनेमा किसी और दूसरे सिनेमा से कम नहीं है। भोजपुरी सिनेमा में आए दिन अच्छी और कॉमेडी से भरी फिल्में रिलीज होती हैं और फैंस का दिल जीत लेती हैं। जहां फैंस को लुभाने की बात आती है, वहां आम्रपाली दुबे का नाम सबसे पहले आता है। एक्ट्रेस अपनी नई फिल्मों और गानों से सबका मन मोह लेती हैं। अब आम्रपाली की फिल्म कभी खुशी कभी गम रिलीज होने को तैयार है और फिल्म टीवी पर आ रही है। अब फिल्म कब आ रही हैं और आप कहां देख पाएंगे…उसके लिए आपको पूरी खबर पढ़नी होगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhojpuri Captain (@captain_bhojpuri)


कभी खुशी कभी गम हो रही टीवी पर रिलीज

आम्रपाली ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई फिल्म की जानकारी दी है। एक्ट्रेस ने फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है, जिसमें फिल्म की रिलीज डेट भी लिखी है। फिल्म 31 मई को टीवी पर आने वाली है। 31 मई को आप फिल्म को शाम 7 बजे और 1 जून दोपहर 3 बजे देख सकते हैं। फिल्म को आप लोग  रापचिक टीवी चैनल पर देख सकते हैं। ट्रेलर को शेयर कर कैप्शन में लिखा-“क्या चिंटू पांडे अपने परिवार में हो रहे क्लैश को सुलझाएंगे, क्या उन्हें अपने परिवार का वारिस मिलेगा जीवन में है दो मौसम “कभी खुशी कभी गम” वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर मै देखिए 31 मई शाम 7 बजे और 1 जून दोपहर 3 बजे सिर्फ रापचिक टीवी चैनल पर”।


मजेदार है फिल्म

बता दें कि फिल्म में चिंटू पांडे एक नहीं बल्कि दो लड़कियों से शादी करते हैं क्योंकि आम्रपाली बच्चे को जन्म नहीं दे पाती है। जिसके बाद संचिता बेनर्जी गर्भवती हो जाती है और ये बात आम्रपाली को बिल्कुल पसंद नहीं आती और वो ग्रह में क्लेश कर देती हैं। फिल्म में आपको दो सौतनों की लड़ाई भी देखने को मिलेगी। कुल मिलाकर फिल्म बहुत एंटरटेनिंग है और अब फिल्म को देखने के लिए ज्यादा इंतजार भी नहीं करना होगा..।