newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अंजना सिंह की झोली में बैक-टू-बैक फिल्में, एक्ट्रेस ने नई फिल्म बड़की भाभी का किया श्री गणेश

Bhojpuri actress Anjana Singh started shooting for her new film Badki Bhabhi: फिल्म में अंजना के अलावा माही श्रीवास्तव, शालिनी श्रीवास्तव, सोनाली मिश्रा, नम्रता सिंह, प्रिया राज पुरोहित, काजल त्रिपाठी, विनीत विशाल, संदीप यादव, राघव पांडे, अनुराग सिंह, गोलू तिवारी, रविकांत यादव भी दिखने वाले हैं। फैंस भी अंजना को नई फिल्म की बधाई दे रहे हैं।

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह का एक्टिंग के मामले में कोई हाथ नहीं पकड़ सकता है। एक्ट्रेस आए दिन नई फिल्मों के प्रोजेक्ट करती रहती हैं। अब एक्ट्रेस सिंगल मदर हैं और उन पर एक बच्चे की जिम्मेदारी भी, ऐसे में एक्ट्रेस अपने काम से किसी तरह का कोई समझौता नहीं करती हैं। वो हर वक्त सिर्फ अपने काम पर ध्यान देती हैं। अब एक्ट्रेस ने अपने फैंस को खुशखबरी देते हुए नई फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है और इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया पर दी है। तो चलिए जानते हैं कि अंजना किस फिल्म की शूटिंग कर रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANJANA SINGH (@anjana_singh_)


अंजना ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग

गर्मी हो या बरसात..मौसम कोई भी हो लेकिन अंजना हर मौसम में शूटिंग करती रहती हैं। अब एक्ट्रेस ने बड़की भाभी नाम की फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है और सेट से बहुत प्यारी-प्यारी फोटोज शेयर की है। फोटोज में रानी अपनी क्रू और डायरेक्टर के साथ दिख रही हैं। फिल्म की शूटिंग का श्रीगणेश भी हो चुका है। एक्ट्रेस ने फोटोज शेयर कर लिखा- गणपति बप्पा मोरया…नई फिल्म…बड़की भाभी,फिलामची भोजपुरी प्रस्तुत करता है। बता दें कि फिल्म के निर्माता आदित्य पिट्टी, रत्नाकर कुमार हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANJANA SINGH (@anjana_singh_)


फैंस ने दी बधाई

फिल्म में अंजना के अलावा माही श्रीवास्तव, शालिनी श्रीवास्तव, सोनाली मिश्रा, नम्रता सिंह, प्रिया राज पुरोहित, काजल त्रिपाठी, विनीत विशाल, संदीप यादव, राघव पांडे, अनुराग सिंह, गोलू तिवारी, रविकांत यादव भी दिखने वाले हैं। फैंस भी अंजना को नई फिल्म की बधाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-बधाई हो दीदी आपकी बहुत बड़ी फैन हूं। एक दूसरे यूजर ने लिखा-बहुत ही सुंदर जय हो बड़की भाभी की। एक अन्य ने लिखा-बधाई हो मैडम.. मैं आपकी फिल्में देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं। काम की बात करें तो एक्ट्रेस की फिल्म बड़े घर की बेटी हाल ही में रिलीज हो चुकी है।