newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

“हां मैं गलत…गलत मेरी बातें…”,अंजना सिंह का बिंदास और चुलबुला अंदाज देखकर हो जाएंगे हैरान

Bhojpuri actress Anjana Singh’s cool and flirtatious post: एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- कोई बात नहीं उसको समझ आया होगा कहीं ना कहीं वो उदास भी होगा बस दिखना के लिया स्टाइल मारता होगा। एक दूसरे यूजर ने लिखा- बिल्कुल सही कहा आपने…आजकल के लोग ही ऐसे हो गए हैं

नई दिल्ली। भोजपुरी क्वीन अंजना सोशल मीडिया से लेकर फिल्मों में अपना जादू चला रही हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ ऐसा पोस्ट करती हैं कि चर्चा में आ ही जाती हैं। फैंस भी एक्ट्रेस के पोस्ट पर जमकर कमेंट्स करते हैं और अंजना भी फैंस के सवालों का जवाब देने की कोशिश करती हैं लेकिन एक्ट्रेस ने खुल्लम खुल्ला कह दिया है कि वो गलत हैं और उनकी बातें भी गलत हैं। अब एक्ट्रेस ने ऐसा क्यों कहा है..ये हम आपको बताते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANJANA SINGH (@anjana_singh_)

अंजना का बिंदास अवतार

अंजना सिंह ने एक पोस्ट शेयर किया है,जिसमें वो पहले चुपचाप बैठी दिख रही हैं और फोटो पर लिखा है- प्लीज समझने की कोशिश करो, मेरा वो मतलब नहीं है,जिसके बाद अगले ही पल अंजना खुशी से झुमती दिखती हैं और फोटो पर लिखा है- हां मैं गलत…गलत मेरी बातें। वीडियो में एक्ट्रेस अच्छे से डांस करती दिख रही हैं और बिल्कुल बेफ्रिक हैं। पोस्ट को देखकर लगता है कि एक्ट्रेस दूसरों को समझाते-समझाते थक गई हैं और अब उन्हें फर्क नहीं पड़ता हैं । फैंस भी एक्ट्रेस के बिंदास पोस्ट को पसंद कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANJANA SINGH (@anjana_singh_)


फैंस को पसंद आया एक्ट्रेस का पोस्ट

एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- कोई बात नहीं उसको समझ आया होगा कहीं ना कहीं वो उदास भी होगा बस दिखना के लिया स्टाइल मारता होगा। एक दूसरे यूजर ने लिखा- बिल्कुल सही कहा आपने…आजकल के लोग ही ऐसे हो गए हैं..उनके बारे में सोचना बेकार है। बाकी फैंस हार्ट और फायर इमोजी पोस्ट कर रहे हैं।काम की बात करें तो अंजना एक साथ कई फिल्में कर रही हैं और उनकी कुछ फिल्में रिलीज भी हो गई हैं। एक्ट्रेस मेरे सजना का अंगना,बड़की भाभी, घर की मालकिन, मेरी बेटी मेरा अभिमान फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं,जबकि उनकी बड़की दीदी रिलीज हो चुकी है।