
नई दिल्ली। लाखों-करोड़ों चाहने वाले की पसंदीदा एक्ट्रेस अंजना सिंह हमेशा किसी न किसी चीज को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। अंजना को सोशल मीडिया पर 20 लाख से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं और हर पोस्ट पर प्यार लुटाते हैं। अंजना भी छोटी से छोटी जानकारी को फैंस के साथ शेयर करना पसंद करती हैं। अब एक्ट्रेस ने फैंस को शानदार तोहफा दिया है और अपनी नई फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने किस फिल्म का पोस्टर शेयर किया है।
View this post on Instagram
नए पोस्टर की हो रही खूब तारीफ
अंजना सिंह सोशल मीडिया क्वीन हैं और छोटी से छोटी चीज सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं। अब एक्ट्रेस ने अपनी लेटेस्ट फिल्म का पोस्टर शेयर किया है, जो किसी को भी आत्मविश्वास से भर देगा। एक्ट्रेस ने जिस फिल्म का पोस्टर शेयर किया है, उसका नाम है-मेरी बेटी मेरा अभिमान। पोस्टर में अंजना मदर इंडिया के लुक में दिख रही हैं और खेतों में हाथ में फावड़ा लेकर तीन बेटियों के साथ खड़ी हैं। पोस्टर बहुत मार्मिक है। एक्ट्रेस ने पोस्टर को शेयर कर लिखा-मैं फ़र्क़ से कहती हूँ मेरी बेटी मेरा अभिमान है”…बेटियों पर आधारित मेरी फिल्म…मेरी बेटी मेरा अभिमान….का फर्स्ट लुक आप सभी के लिए।
View this post on Instagram
सिंगल मदर हैं अंजना
अंजना के फिल्म के पोस्टर की खूब तारीफ की जा रही है। एक यूजर ने लिखा-इतना आकर्षक और मोटिवेशन पोस्टर…बधाई। एक दूसरे यूजर ने लिखा-बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। एक अन्य ने लिखा- फिल्म के लिए बहुत सारी बधाई। आपकी ये फिल्म सुपरहिट साबित हो।बता दें कि अंजना खुद एक सिंगल मदर हैं और अपनी बेटी की परवरिश अकेले कर रही हैं। एक्ट्रेस की शादी यश कुमार के साथ हुई थी लेकिन बेटी के जन्म के बाद रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया और दोनों का तलाक हो गया। अब अंजना अकेली ही अपनी बेटी को संभाल रही हैं।