नई दिल्ली। अभिनेत्री रानी चटर्जी और काजल राघवानी दोनों ही बॉलीवुड की हॉट और टॉप अभिनेत्री में से एक हैं। दोनों की एक्टिंग और अदाकारी फैंस को खूब भाती है और फैंस भी दोनों की फिल्मों को बराबर प्यार देते हैं। हाल ही में रानी चटर्जी और काजल राघवानी की फिल्म बड़की बहू छोटकी बहू का ट्रेलर रिलीज हुआ था लेकिन अब उसी फिल्म का मजेदार गाना रिलीज होने वाला है…,जिसमें देवरानी-जेठानी के बीच की नोंक-झोंक देखने को मिलेगी। गाना बहुत मजेदार है और ये गाना आपका दिन बना देगा।
View this post on Instagram
नया गाना रिलीज के लिए तैयार
फिल्म बड़की बहू छोटकी बहू से नया गाना रिलीज होने के लिए तैयार है, जिसका नाम है..- बिल्लइया खानी म्याऊं म्याऊं। गाने में देवरानी-जेठानी के बीच कैट फाइट देखने को मिलती है, जो हर घर में आम होती है। गाना आज शाम को 7 बजे Enterr10 रंगीला के यूट्यूब चैनल पर देखने को मिलेगा।मेकर्स ने गाने का पोस्टर भी रिलीज कर दिया है, जिसमें रानी और काजल आमने-सामने दिख रही हैं और एक दूसरे को खूब खरी-खोटी सुना रही हैं। पोस्टर ने ही फैंस की एक्साइटमेंट बड़ा दी हैं। पोस्टर शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा- देवरानी-जेठानी के बीच हो रहल बा कैट फाइट, आ रहल बा अभिनेत्री रानी चटर्जी अउर काजल राघवानी के दमदार गाना”” बिल्लइया खानी म्याऊं म्याऊं “”, देखीं सुपरहिट फिल्म “”बड़की बहू छोटकी बहू”” से 15 मई बुधवार, शाम 7:00 बजे Enterr10 रंगीला के यूट्यूब चैनल पर…।
View this post on Instagram
फिल्म के रिलीज का इंतजार
वहीं फैंस फिल्म की रिलीज डेट पूछ रहे हैं क्योंकि अब वो फिल्म के रिलीज का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। बता दें कि ट्रेलर देखकर साफ है कि काजल और रानी एक ही घर की बहुए बनी हैं लेकिन घर के बीचोबीच एक दीवार है….जिससे दोनों परिवार आपस में बात नहीं करते लेकिन रानी और काजल दोनों परिवारों को मिलाने का काम कर रही हैं। फिल्म का ट्रेलर का काफी मजेदार है।