newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

काजल राघवानी पर पड़ा भूत-प्रेत का साया! आधी रात अघोरी बाबाओं के पास पहुंची एक्ट्रेस

Bhojpuri actress Kajal Raghwani had fun with Aghori Babas at midnight: हालांकि वीडियो देख फैंस चिंता कर रहे हैं कि कहीं काजल किसी भूत के साए में तो नहीं आ गई हैं। ये यूजर ने लिखा- ये आधी रात को हो क्या रहा है। एक दूसरे ने सवाल किया- सोने के समय मजाक कर रहे हो मैम।

नई दिल्ली। भोजपुरी की प्यारी और होनहार एक्ट्रेस काजल राघवानी की खूबसूरती के चर्चे आम हैं। हर कोई काजल की सादगी और सुंदरता का दीवाना बन जाता है। अब काजल इतने एक्सप्रेशन और अदाओं के साथ वीडियो बनाती है कि किसी का भी दिल हार जाना तय है लेकिन अब लगता है कि काजल के साथ  कुछ हुआ है क्योंकि वो अघोरी बाबाओं के साथ रात बिता रही हैं। एक्ट्रेस की वीडियो देखकर फैंस को भी उनकी चिंता सता रही है, तो चलिए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajal Sharda🦋 (@kajalraghwani)


बाबाओं के साथ काजल की मस्ती

काजल ने  खुद इंस्टाग्राम पर बैक टू बैक तीन वीडियो डाली है, जिसमें वो रात में किसी हवन कुंड के पास बैठी हैं और उनके आस-पास कई सारे अघोरी बाबा बैठे हैं। काजल रात के समय अघोरी बाबाओं के साथ मस्ती कर रही हैं लेकिन वीडियो देखकर फैंस को चिंता हो गई है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि काजल ने लाल साड़ी पहन रखी है और वो शाहरुख खान के गाने जालिमा पर अघोरियों के साथ एक्ट कर रही हैं। लेकिन हम आपको बता दें कि ये वीडियो काजल से फिल्म के सेट से शेयर की हैं और दिख रहे अघोरी सपोर्टिंग एक्टर्स हैं, जो काजल की फिल्म का हिस्सा हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajal Sharda🦋 (@kajalraghwani)


फैंस को सता रही चिंता

हालांकि वीडियो देख फैंस चिंता कर रहे हैं कि कहीं काजल किसी भूत के साए में तो नहीं आ गई हैं। ये यूजर ने लिखा- ये आधी रात को हो क्या रहा है। एक दूसरे ने सवाल किया- सोने के समय मजाक कर रहे हो मैम,। एक अन्य ने लिखा- आप कुछ ज्यादा ही तगड़ा फन कर रही हैं। काम की बात करें तो काजल फिलहाल होलिका दहन नाम की फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। एक्ट्रेस की फिल्म सास नंबरी बहू दस नंबरी का कल की ट्रेलर रिलीज किया गया है।