newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

काम से समय निकाल मां के साथ काजल ने की मुंबई की ट्रिप, सादगी से भरी दिखीं एक्ट्रेस

Bhojpuri actress Kajal Raghwani had fun with her mother: एक यूजर ने काजल की तारीफ करते हुए लिखा- कुछ भी बोलो काजल राघवानी बहुत मस्त लगती है। वहीं कई यूजर्स नई प्रोजेक्ट के लिए बधाई दे रहे हैं और कुछ पूछ रहे हैं कि क्या नया होने वाला है। एक यूजर ने लिखा- New project coming soon..क्या खास है।

नई दिल्ली। भोजपुरी स्टार को सभी लोग शूटिंग करते हुए या अपने काम में बिजी देखते हैं लेकिन कुछ स्टार अपने बिजी शेड्यूल में से समय निकाल कर अपनी फैमिली को भी टाइम देते हैं। हम बात कर रहे हैं काजल राघवानी की। एक्ट्रेस ने अपने बिजी शेड्यूल में से टाइम निकाल कर फैमिली ट्रिप की है और उसकी फोटोज भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। बता दें कि एक्ट्रेस फिलहाल मुंबई में हैं और वहां किसी नए प्रोजेक्ट की शुरुआत करने वाली है। अब वो क्या है, ये हम आपको आगे बताते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manish Tiwari (@manishtiwari2424)


मां के साथ काजल की मस्ती

एक्टर मनीष तिवारी ने काजल राघवानी को टैग करते हुए फोटो डाली है, जिसमें उन्होंने हिंट दिया है कि वो जल्द ही कुछ नया करने वाले हैं। मनीष और काजल को कई बार शूटिंग सेट पर साथ देखा गया है और वो सोशल मीडिया पर भी खुद की फोटोज डालते हैं। अब की ताजा फोटोज में काजल अपनी मां और मनीष के साथ दिख रही हैं। फोटो के कैप्शन में लिखा है- मुंबई की ट्रिप। फोटो में काजल का लुक बहुत सिंपल है और वो बहुत प्यारी दिख रही हैं। उन्होंने कैजुअल ब्लैक टीशर्ट पहनी है और उनकी मां ने सिंपल ब्लू कलर का सूट डाला है। दोनों के बीच खास बॉन्डिंग देखने को मिल रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajal Sharda🦋 (@kajalraghwani)


नए प्रोजेक्ट के साथ काजल राघवानी

एक यूजर ने काजल की तारीफ करते हुए लिखा- कुछ भी बोलो काजल राघवानी बहुत मस्त लगती है। वहीं कई यूजर्स नई प्रोजेक्ट के लिए बधाई दे रहे हैं और कुछ पूछ रहे हैं कि क्या नया होने वाला है। एक यूजर ने लिखा- New project coming soon..क्या खास है। हालांकि एक्ट्रेस ने अभी तक इस चीज का खुलासा नहीं किया है लेकिन जल्द ही ये बात भी सामने आ जाएगी। काम की बात करें तो 25 मई को काजल राघवानी की फिल्म बड़की बहू छोटकी बहू रिलीज होने वाली है और आप इसे रोचक टीवी पर देख सकते हैं।