newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भीषण गर्मी में सावन और साजन दोनों का इंतजार कर रही हैं काजल राघवानी, चेहरे पर दिखा ग्लो

Bhojpuri actress Kajal Raghwani made a reel on the song Saawan Ke Badra Lajaala: प्यारी सी रील को शेयर कर काजल ने लिखा- उफ्फ्फ मुझे गाना बहुत पसंद है.. तोहरा बतिया से मीठा मीठा रस टपके,खूबसूरत रोमांटिक गाना….फटाफट रील्स बनाओ अपने-अपने पार्टनर के साथ। फैंस को भी काजल की रील बहुत पसंद आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा-बहुत ही खूबसूरत गाना है सच में

नई दिल्ली। देश भर में गर्मी अपने चरम पर है और पारा दिन के साथ बढ़ता जा रहा है। पारा 52 तक पहुंच चुका है। इस भीषण गर्मी में भी भोजपुरी क्वीन काजल राघवानी लगातार अपनी फिल्मों की शूटिंग कर रही हैं लेकिन एक्ट्रेस के चेहरे पर लगातार मुस्कान है। अब काजल ने सोशल मीडिया पर बेहद ही रोमांटिक रील शेयर की है और सावन के बरसने की गुहार कर रही हैं। गर्मी ही इतनी है कि सावन की याद को सताने ही लगती हैं। तो चलिए जानते हैं कि वीडियो में और क्या खास है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajal Sharda🦋 (@kajalraghwani)


पर्पल साड़ी में लाजवाब लगी काजल

काजल राघवानी ने हमेशा की तरह अपने इंस्टा पर प्यारी सी रील डाली है, जिसमें वो पर्पल साड़ी में दिख रही हैं। काजल ने अपने लुक को पूरा करने के लिए हाथों में लाल चूड़ियां और पूरा सोलह श्रृंगार कर रखा है। एक्ट्रेस पर्पल साड़ी में Saawan Ke Badra Lajaala गाने पर रील बना रही हैं और अपने पल्लू से मनमोहक अदाएं भी दे रही हैं। एक्ट्रेस अपने साजन से कहती है कि तुम्हारी बातों से मीठा-मीठा रस टपकता है.. और सावन में बातें करना बहुत अच्छा लगता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajal Sharda🦋 (@kajalraghwani)


फैंस ने की काजल की तारीफ

प्यारी सी रील को शेयर कर काजल ने लिखा- उफ्फ्फ मुझे गाना बहुत पसंद है.. तोहरा बतिया से मीठा मीठा रस टपके,खूबसूरत रोमांटिक गाना….फटाफट रील्स बनाओ अपने-अपने पार्टनर के साथ। फैंस को भी काजल की रील बहुत पसंद आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा-बहुत ही खूबसूरत गाना है सच में। एक दूसरे यूजर ने लिखा- ए काजल जी हमनी के पार्टनर त नइखे। पोस्ट के नीचे फैंस के कमेंट्स आप देख सकते हैं। काम की बात करें तो काजल ने अपनी फिल्म क्रांतिकारी बहू की शूटिंग शुरू कर दी है और वो होलिका दहन नाम की फिल्म की शूटिंग भी कर रही हैं। कुल मिलाकर काजल का शेड्यूल बहुत बिजी है।