
नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी की फिल्म बड़की बहू छोटकी बहू रिलीज के महीने भर बाद भी यूट्यूब पर कहर बरपा रही हैं और व्यूज के मामले में सारे रिकॉर्ड भी तोड़ रही हैं, इसके अलावा एक्ट्रेस की फिल्म सास नंबरी बहू दस भी रिलीज हो चुकी है और दोनों ही फिल्मों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। अब काम से ब्रेक लेकर काजल को अपनी मां के साथ क्वालिटी समय बिताते देखा गया है। तो चलिए जानते हैं कि कैसे काजल अपनी मां को स्पेशल फील करा रही हैं।
View this post on Instagram
मां के साथ दिखी काजल की प्यारी बॉन्डिंग
काजल ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट की है, जिसमें वो मेट्रो में ट्रैवल करती दिख रही हैं। काजल के साथ उनकी मां भी दिख रही हैं, जो बिल्कुल सिंपल अवतार में बैठी हैं। काजल ने वीडियो के साथ नीति मोहन का गाना तू है तो…लगाया है,जो मां-बेटी की जोड़ी पर बिल्कुल फिट बैठता है। बिना मां के घर घर नहीं लगता है और मां का जिंदगी में होना खास अहसास होता है। काजल अपनी मां के साथ मेट्रो के बाहर के नजारे का मजा ले रही हैं। दोनों एक साथ बहुत ही प्यारी लग रही हैं।
View this post on Instagram
नजर न लगे..मां-बेटी की जोड़ी को
ये पोस्ट हर फैन के दिल को छू रहा है और फैंस दोनों मां-बेटी के प्यार की नजर उतार रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- आप इतने सुंदर हो कि आदमी प्रपोज कर दे। एक दूसरे यूजर ने लिखा- कहां चली बन-ठन के मैम। एक अन्य ने लिखा-मेरी पसंदीदा भोजपुरी हीरोइन काजल राघवानी जी। एक दूसरे ने लिखा- प्यारी मां की प्यारी बेटी। पोस्ट के नीचे आपको ऐसे ही प्यारे-प्यारे पोस्ट देखने को मिल जाएंगे।काम की बात करें तो हाल ही में काजल की फिल्म मेरी सास पहले आप का ट्रेलर रिलीज हुआ है,जिसमें काजल अपनी सास का साथ देती दिख रही हैं। ट्रेलर को बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।