नई दिल्ली। एक्ट्रेस काजल राघवानी की बात होती है तो अच्छे-अच्छों का दिल धड़क जाता है। अब एक्ट्रेस हैं ही इतनी खूबसूरत और चुलबुली की, किसी का मन भी उनके साथ लग जाएगा। ऐसे में उनकी एक फोटो ही फैंस को दीवाना बना देती है। एक बार फिर काजल ने अपनी फोटोज अपने को-स्टार के साथ डाली है लेकिन फैंस ने फोटोज देखकर कुछ और ही डिमांड कर डाली है। फैंस का कहना है कि वो भोजपुरी के बड़े एक्टर के साथ फिल्म बनाए। तो चलिए जानते हैं कि आखिर ये पूरा मामला क्या है।
View this post on Instagram
नई फिल्म के लिए तैयार काजल
काजल ने हाल ही में अपने को-स्टार के साथ क्लोजी फोटोज शेयर की, जिसमें वो को-स्टार एक्टर कुंदन भारद्वाज के साथ दिख रही हैं। एक्ट्रेस कुंदन की गोद में लेती हैं और सोफे पर पोज दे रही हैं। वहीं दूसरी फोटोज में दोनों ही एटीट्यूट के साथ पोज दे रहे हैं, बता दें कि काजल और कुंदन दोनों एक साथ फिल्म में नजर आने वाले हैं, जिसका नाम है होलिका दहन। फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है लेकिन फोटोज सामने आने के बाद फैंस ने डिमांड रख दी है कि वो सिर्फ खेसारी लाल यादव के साथ ही फिल्म बनाए, क्योंकि उनकी जोड़ी उन्हीं के साथ अच्छी लगती है।
View this post on Instagram
फैंस को आई खेसारी लाल यादव की याद
एक यूजर ने लिखा-आपकी जोड़ी सिर्फ खेसारी भैया के साथ जमती है। एक दूसरे यूजर ने लिखा-आप की ज़िन्दगी में कितने भी हीरो आ जाये लेकिन खेसारी भैया और पवन सिंह से बेहतरीन कोई नहीं हो सकता। एक अन्य ने लिखा- खेसरी जैसी जोड़ी थी वैसी कैसी के साथ नहीं लगेगा… भले ही लाख कोशिश कर ली जाय। एक दूसरे ने लिखा- सिर्फ खेसारी लाल यादव मैम प्लीज। पोस्ट के नीचे तमाम आपको ऐसे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे, जिसमें फैंस काजल को खेसारी के साथ फिल्म करने को कह रहे हैं। खैर अब देखना होगा कि काजल फैंस की मुराद कब पूरी करती हैं।