newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

काजल राघवानी की फिल्म मेरी सास पहले आप के ट्रेलर को मिला गदर रिस्पांस, एक्ट्रेस ने लाइव आकर दिया धन्यवाद

Bhojpuri actress Kajal Raghwani’s film Meri Saas Pehle Aap Trailer got tremendous response: फिल्म का ट्रेलर बाकी फिल्मों के ट्रेलर से काफी अलग है। फिल्म में काजल राघवानी की सास गरीब होने की वजह से अपनी देवरानी की सुनती है और जलील होती है

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी भोजपुरी जगत की फेमस एक्ट्रेस हैं। एक्ट्रेस को भोजपुरी फिल्मों में काम करते करते 10 साल से ज्यादा हो गए हैं और आज उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बना ली है।फैंस भी काजल को अपने दिल में बसाते हैं और इसका सबूत है एक्ट्रेस की लेटेस्ट फिल्म मेरी सास पहले आप।  मेरी सास पहले आप का ट्रेलर कल रिलीज हो चुका है और ट्रेलर को बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है। काजल ने अब दिल से अपने फैंस को शुक्रिया कहा है। तो चलिए जानते हैं कि काजल ने क्या कहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajal Sharda🦋 (@kajalraghwani)


फैंस ने लुटाया खूब प्यार

काजल की लेटेस्ट फिल्म मेरी सास पहले आप का ट्रेलर बीते कल रिलीज हो चुका है, जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर लाइव किया है और अपने ट्रेलर को इतना सारा प्यार देने के लिए शुक्रिया कहा है। एक्ट्रेस ने लाइव जाकर फैंस से अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर बात की और कहा कि- आपने मेरी सास पहले आप के ट्रेलर को बहुत सारा प्यार दिया है,जिसके लिए दिल से शुक्रिया। ये फिल्म सिर्फ एक घर की कहानी नहीं है बल्कि महिला कैसे सशक्त बन सकती है, ये भी दिखाया गया है। फिल्म में महिलाओं को मजबूत दिखाया गया है।


क्या है ट्रेलर में खास

फिल्म का ट्रेलर बाकी फिल्मों के ट्रेलर से काफी अलग है। फिल्म में काजल राघवानी की सास गरीब होने की वजह से अपनी देवरानी की सुनती है और जलील होती है लेकिन काजल राघवानी की शादी के बाद काजल अपनी सास को घर में सम्मान दिलाने की कोशिश करती है। वो अपनी सास का पूरा ध्यान रखती हैं, जिससे देवरानियों को जलन होती हैं और वो काजल और उसकी सास का जीना हराम कर देती हैं लेकिन ट्रेलर के आखिर में जबरदस्त मोड़ आता है।