newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सोलह श्रृंगार कर मणि भट्टाचार्य ने लिए सात फेरे!, दुल्हन बन सोशल मीडिया पर किया सबको हैरान

Bhojpuri actress Mani Bhattacharya shared her bridal pictures on Instagram: मणि भट्टाचार्य ने सोशल मीडिया पर दुल्हन बने अपनी कुछ फोटोज डाली हैं। फोटोज में एक्ट्रेस मै सुहागन की तरह सोलह श्रृंगार कर रखा है और लाल लहंगे में दिख ही हैं।

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस की क्यूटेस्ट एक्ट्रेस मणि भट्टाचार्य को कौन नहीं चाहता है। एक्ट्रेस बंगाली से लेकर भोजपुरी फिल्मों में सक्रिय रहती हैं। सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस का अलग ही गर्दा है। मणि की एक झलक देखकर फैंस भी दीवाने हो जाते हैं लेकिन एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट लुक से सबको हैरान कर दिया है। यूजर्स भी परेशान हैं कि आखिर एक्ट्रेस ने किससे छिप कर शादी कर ली है। तो चलिए जानते हैं कि मणि के लेटेस्ट फोटोशूट में क्या खास है।


दुल्हन बनी मणि

मणि भट्टाचार्य ने सोशल मीडिया पर दुल्हन बने अपनी कुछ फोटोज डाली हैं। फोटोज में एक्ट्रेस मै सुहागन की तरह सोलह श्रृंगार कर रखा है और लाल लहंगे में दिख ही हैं। एक्ट्रेस दुल्हन के रूप में बहुत प्यारी लग रही हैं लेकिन फैंस फोटोज को देखकर हैरान हैं कि क्या एक्ट्रेस ने किसी से शादी करने को तैयार हैं लेकिन आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं है, ये लुक एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म के लिए है। मणि ने हाल ही में अपनी फिल्म मां लक्ष्मी की शूटिंग पूरी की है, जिसमें वो खुद मां लक्ष्मी का रोल प्ले कर रही हैं। उन्होंने शूटिंग के रैप-अप की फोटोज पूरी टीम के साथ शेयर की थी।


मां लक्ष्मी के अवतार में दिखीं मणि

इसके अलावा मणि की फिल्म ससुराल के दुलार जइसे आम के अचार से का ट्रेलर और गाने भी सामने आ चुके हैं। जिन्हें फैंस से खूब प्यार  मिल रहा है। बता दें कि मणि पवन सिंह से लेकर खेसारी लाल यादव जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं और साल 2007 में उन्होंने चंपारण नाम की फिल्म से भोजपुरी सिनेमा में डेब्यू किया था। जिसके बाद उन्होंने लगातार काम किया है। एक्ट्रेस ने  ‘घर संसार’, जीना तेरी गली में 2, राउडी रॉकी, प्रेम की सौगंध और एमएलए दर्जी जैसी फिल्मों में काम किया है।