newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सिर्फ 16 साल की हैं मोनालिसा! एक्ट्रेस ने अपनी टाइमलेस ब्यूटी को लेकर किया बड़ा खुलासा

Bhojpuri actress Monalisa made a big revelation about her real age: एक यूजर ने पोस्ट कर लिखा- मोनालिसा आप टाइमलेस ब्यूटी हैं। एक दूसरे यूजर ने लिखा- बहुत खूबसूरत हैं आप….और हम आपको स्वीट सिक्सटीन मान रहे हैं। बाकी यूजर्स पोस्ट पर फायर और हॉर्ट इमोजी पोस्ट कर रहे हैं

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा काफी समय से भोजपुरी और टीवी की दुनिया में सक्रिय हैं। एक्ट्रेस स्टार प्लस से लेकर कलर्स तक के सीरियल में काम कर चुकी है और फिलहाल इशारा टीवी के शो माता की महिमा में दिख रही हैं। मोनालिसा को हम सालों से देखते आ रहे हैं लेकिन एक्ट्रेस की उम्र नहीं बढ़ रही हैं। एक्ट्रेस आज भी 16 साल की है। इस बात की जानकारी खुद मोनालिसा ने दी है और वो अपनी असली उम्र से काफी खुश है, तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)


उम्र छिपाती मोनालिसा

ये बात तो सभी जानते हैं कि मोनालिसा सोशल मीडिया की क्वीन हैं और कुछ  न कुछ पोस्ट करती  रहती हैं, एक्ट्रेस कभी फनी वीडियो तो कभी सुपर हॉट वीडियो पोस्ट करती हैं, हालांकि अब एक्ट्रेस  ने अपनी उम्र से जुड़ा बड़ा अपडेट किया है। एक्ट्रेस ने एक रील शेयर की है, जिसमें वो बता रही हैं कि उनका जन्म साल 2000 में हुआ है लेकिन उनकी उम्र 16 साल है। मोनालिसा से जब पूछा जाता है कि ऐसा कैसे हो सकता है तो वो जवाब देती हैं कि अब वो तुम्हारी परेशानी है, मानो चाहे न मानो। एक्ट्रेस की फनी रील पर फैंस अच्छा रिस्पांस दे रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)


टाइमलेस ब्यूटी हैं मोनालिसा

एक यूजर ने पोस्ट कर लिखा- मोनालिसा आप टाइमलेस ब्यूटी हैं। एक दूसरे यूजर ने लिखा- बहुत खूबसूरत हैं आप….और हम आपको स्वीट सिक्सटीन मान रहे हैं। बाकी यूजर्स पोस्ट पर फायर और हॉर्ट इमोजी पोस्ट कर रहे हैं। काम की बात करें को मोनालिसा फिलहाल टीवी पर एक्टिव हैं और इशारा टीवी के शो माता की महिमा में दिख रही हैं। एक्ट्रेस सीरियल में इंद्राणी का रोल प्ले कर रही हैं, जो खुद को भगवान से ज्यादा ताकतवर मानती हैं।