
नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा जगत की हॉट केक कही जाने वाली अंजना सिंह आज भले ही बड़े पर्दे पर कम नजर आती हैं लेकिन टीवी सीरियल्स में वो काफी एक्टिव है। सोशल मीडिया पर अंजना सिंह अपनी लेटेस्ट फ़ोटोज़ शेयर करती रहती हैं। अभी हाल ही में अंजना ने अपनी बेटी अदिति के साथ अपनी कुछ फ़ोटोज़ शेयर की है। इन तस्वीरों में अंजना और अदिति दोनों एक ही कलर के लहंगे में नजर आ रहे हैं। भोजपुरी सिनेमा के फेमस एक्टर यश कुमार की पूर्व पत्नी अंजना सिंह ने अपनी बेटी के साथ ये फ़ोटोज़ इंस्टाग्राम पर साझा की है। फ़ोटोज़ में अंजना की बेटी अदिति का स्वैग भी देखते बन रहा है।
सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में अंजना सिंह ऑरेंज कलर का लहंगा पहने एकदम मराठी मुल्गी वाले अवतार में नजर आ रही हैं। अंजना ने नाक में नथ और कान में बड़ी ईयरिंग्स पहनी हुई है। अंजना का ये लुक उनका अब तक का सबसे हटके लुक में से एक है। अंजना की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
तस्वीरों में जैसे अंजना सिंह पोज दे रही हैं उनकी बेटी भी ठीक वैसे ही पोज दे रही है। अंजना की बेटी अदिति भी अपनी मां की ही तरह सजी-धजी नजर आ रही है। दोनों मां-बेटी एकसाथ बेहद प्यारे लग रहे हैं। फ़ोटोज़ में आप इन दोनों के बीच बेहद शानदार बॉन्ड देख सकते हैं।
गौरतलब है कि भले आज अंजना सिंह और यश कुमार एक साथ ना हों लेकिन अदिति अभी भी अपने पापा से मिलने जाती है। अदिति अपनी नई मम्मी निधि झा से भी मिल चुकी हैं।