newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

रानी चटर्जी और काजल राघवानी के बीच हुई हाथापाई!, जंगली बिल्लियों की तरह लड़ती दिखीं दोनों एक्ट्रेस

Bhojpuri actress Rani Chatterjee and Kajal Raghwani fight video goes viral: अब मजेदार इसलिए भी है क्योंकि फिल्म में दो बहुओं का युद्ध दिखने वाला है।हालांकि फिल्म कब रिलीज होगी इसकी जानकारी साफ नहीं है लेकिन ट्रेलर रिलीज हो चुका है। काम की बात करें तो रानी दीदी नंबर-1 की शूटिंग भी पूरी कर चुकी हैं

नई दिल्ली। रानी चटर्जी और काजल राघवानी दोनों ही भोजपुरी सिनेमा की उम्दा एक्ट्रेस हैं। दोनों ही एक साथ कई फिल्मों की शूटिंग कर रही हैं लेकिन एक फिल्म में दोनों साथ भी दिख रही हैं। दोनों की फिल्म आने के बाद रानी चटर्जी और काजल राघवानी का एक  वीडियो भी छा गया है, जिसमें दोनों एक्ट्रेसेस के बीच हाथापाई देखी जा रही हैं और दोनों जंगली बिल्लियों की तरह एक दूसरे पर पंजे मार रही हैं। फैंस भी वीडियो देखकर मजे ले  रहे हैं कि दोनों में से किसकी जीत होगी। तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।


रानी और काजल बनी दुश्मन

रानी चटर्जी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें काजल और उनके बीच फाइट देखी जा रही हैं, दोनों ही एक दूसरे से हाथापाई कर रही हैं…लेकिन ये कोई असली लड़ाई नहीं बल्कि सेट की शूटिंग हैं। अब फिल्मों के लिए एक्ट्रेसेस को काफी कुछ करना पड़ता है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे रानी और काजल ने  एक दूसरे के पंजों को पकड़ रखता है। ये वीडियो बड़की बहू छुटकी बहू के सेट का है, जहां एक ही फिल्म में दोनों अदाकारा काम कर रही हैं। इस फिल्म में रानी जेठानी और काजल देवरानी बनी हैं। फिल्म का ट्रेलर और गाना भी रिलीज हो चुका है, जो बहुत मजेदार है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Enterr10 Rangeela (@enterr10rangeela)


दो बहूओं का मजेदार युद्ध

अब मजेदार इसलिए भी है क्योंकि फिल्म में दो बहुओं का युद्ध दिखने वाला है।हालांकि फिल्म कब रिलीज होगी इसकी जानकारी साफ नहीं है लेकिन ट्रेलर रिलीज हो चुका है। काम की बात करें तो रानी दीदी नंबर-1 की शूटिंग भी पूरी कर चुकी हैं, जिसमें एक्ट्रेस अकेले बच्चों के साथ काम कर रही हैं। इस फिल्म का ट्रेलर अभी सामने नहीं आया है।