नई दिल्ली। भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी की जितनी तारीफ की जाए वो कम है। एक्ट्रेस अपने हर सोशल मीडिया पोस्ट से फैंस का दिल जीत लेती हैं। वो सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक की जानकारी शेयर करती रहती हैं लेकिन अब एक्ट्रेस ने फैंस से सवाल किया है और बहुत प्यारी-प्यारी फोटोज शेयर की है, जिन्हें देखकर आपका भी मन खुश हो जाएगा। तो चलिए जानते हैं कि रानी चटर्जी के पोस्ट में ऐसा क्या खास है,जो सब उनके दीवाने हो गए हैं।
View this post on Instagram
छा गया दीदी नंबर-1 का पोस्टर
रानी चटर्जी सोशल मीडिया क्वीन हैं और वो हर छोटी-बड़ी चीज को सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म दीदी नंबर-1 का पोस्टर शेयर किया था, जिसमें रानी खूब सारे बच्चे के साथ दिखी। फिल्म की टैगलाइन है- छोटे- छोटे भाइयों की बड़ी दीदी -“ दीदी नंबर 1”। अब रानी ने अपने कोस्टार बच्चों के साथ मिलकर फोटोज डाली है और सभी के बीच प्यारी बॉन्डिंग देखी जा रही हैं। रानी ने लाल रंग का सूट पहना है और वो बच्चों के साथ पेड़ के नीचे बैठी दिख रही हैं। इस पोस्ट के साथ रानी ने सवाल किया है कि आपको दीदी नंबर-1 का पहला पोस्टर कैसा लगा।
View this post on Instagram
फैंस को अच्छा लगा पहला लुक
फैंस भी रानी के सवाल पर अच्छा रिस्पांस दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- बहुत प्यारी है फास्ट लुक। एक दूसरे यूजर ने लिखा- बहुत खूबसूरत लग रही हो दीदू। एक अन्य यूजर ने लिखा- आपकी फिल्म अच्छा लगता है देखने में। पोस्ट के नीचे सभी फैंस ने बहुत प्यारे कमेंट्स किए हैं। काम की बात करें तो दीदी नंबर 1 में रानी चटर्जी ई-रिक्शा चालक बनी हैं और गांव के बच्चों की फेवरेट हैं। ये फिल्म कॉमेडी और पारिवारिक है। हालांकि अभी सिर्फ फिल्म का पहला पोस्ट ही रिलीज किया गया है..जिसके बाद से फैंस ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं।