newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

गांव में शूटिंग कर-कर के करोड़ों की मालकिन बन गई हैं रानी चटर्जी!, खरीद ली है लग्जरी कार

Bhojpuri actress Rani Chatterjee has a luxury car: रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया पर अपनी लाल सवारी की झलक दिखाई है। एक्ट्रेस के पास मर्सिडीज-बेंज ए-क्लास लिमोजिन कार है जिसकी कीमत 46 लाख से शुरू होकर 48 लाख तक है

नई दिल्ली। ससुरा बड़ा पैसा वाला से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अदाकारा रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा का बड़ा नाम बन चुकी हैं।एक्ट्रेस ने टीवी सीरियल से लेकर भोजपुरी की कई फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस की फिल्मों की शूटिंग हमेशा छोटे गांव-कस्बों में होती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि छोटे गांव-कस्बों में काम करके ही एक्ट्रेस ने करोड़ों की संपत्ति बना ली है और लग्जरी घर और कार की मालकिन हैं। अब एक्ट्रेस ने अपनी लाल सवारी की फोटो शेयर की हैं। तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या पोस्ट किया है।

लाल सवारी में रानी सवार

रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया पर अपनी लाल सवारी की झलक दिखाई है। एक्ट्रेस के पास मर्सिडीज-बेंज ए-क्लास लिमोजिन कार है जिसकी कीमत 46 लाख से शुरू होकर 48 लाख तक है। इस गाड़ी के फीचर्स काफी शानदार हैं और दिखने में बहुत क्लासी लगती हैं। बाजार में इसके 10 से ज्यादा कलर ऑप्शन मिल जाएंगे लेकिन रानी ने जूपिटर रेड को खरीदा है। एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर लिखा क्वीन विद हर सवारी। रानी में फोटो में लाल ही साड़ी पहनी है और लाल मर्सिडीज-बेंज के पीछे खड़ी हैं।

महंगी चीजों की शौकीन हैं रानी

एक्ट्रेस की लग्जरी कार को देखकर लगता है कि एक्ट्रेस महंगी कारों की शौकीन हैं। रानी का घर भी बहुत ज्यादा लग्जरी है और उन्होंने हाल ही में अपने लग्जरी घर का होम टूर फैंस को कराया था। वीडियो में एक्ट्रेस ने अपना लिविंग एरिया दिखाया था, जिसमें बड़े-बड़े सोफे पड़े थे। काम की बात करें तो रानी फिलहाल अपना सारा समय जिम में बिता रही हैं। एक्ट्रेस ने 8 महीने बाद खुद पर ध्यान देना शुरू किया है।