नई दिल्ली।भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी सोशल मीडिया क्वीन हैं और अपनी फिटनेस का भी खूब ध्यान रखती हैं। अगर आप एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम देखेंगे तो आपको जिम और योगा के वीडियो देखने को मिलेंगे। एक्ट्रेस अपने साथ-साथ अपनी मां को भी जिम लेकर जाती हैं और उनकी भी सेहत का ध्यान रखती हैं लेकिन इसी बीच एक्ट्रेस ने काम के बीच से समय निकाल कर रोमांटिक रील बना रही हैं। एक्ट्रेस बता रही हैं कि मोहब्बत करने वालों को तड़पाना नहीं चाहिए। तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या पोस्ट किया है।
View this post on Instagram
छत पर रोमांटिक हुईं रानी चटर्जी
रानी ने वीडियो पोस्ट किया है,जिसमें वो ब्लू टॉप में दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने ब्लू टॉप और व्हाइट पजामा पहना है। एक्ट्रेस ने सलामी फिल्म के गाने जब हाल-ए-दिल तुमसे कहने को पर रील बनाई है,जिसमें वो कह रही हैं- सच्चे प्रेमी को तड़पाना अच्छी बात नहीं, तुझे न देखूं..जब तलक मुझे चैन आता नहीं। वीडियो में रानी का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है। वीडियो में रानी बाल झटक झटक कर वीडियो बना रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा-जब हाल ए दिल… बहुत टाइम बाद छत से रील..।
View this post on Instagram
रिलीज के लिए तैयार दीदी नंबर-1
फैंस भी वीडियो को देखकर अच्छा रिस्पांस दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- हुस्न की परी हो आप। एक दूसरे ने यूजर्स लिखा-वाह क्या बात है दी। एक अन्य ने लिखा- गजब रानी जी, आपके एक्सप्रेशन बहुत अच्छे होते हैं। वीडियो के नीचे फैंस हार्ट इमोजी भी पोस्ट कर रहे हैं। काम की बात करें तो रानी चटर्जी जल्द ही फिल्म बड़की बहू छोटकी बहू-2 की शूटिंग शुरू करने वाली है। फिल्म का ऐलान हो चुका है लेकिन शूटिंग अभी तक शुरू नहीं हुई है। इसके अलावा एक्ट्रेस की फिल्म दीदी नंबर-1 का ट्रेलर भी आ चुका है, हालांकि अब फैंस रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।