newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कौन नाराज है और किसको मनाना है…, रानी चटर्जी ने दिया जीवन जीने का मूल मंत्र

Bhojpuri actress Rani Chatterjee shared a quote that gives philosophy to life: काम की बात करें तो रानी चटर्जी की दीदी नंबर-1 का पोस्टर रिलीज हो चुका है,जिसमें वो ई-रिक्शा चालक बनी है और पूरे गांव की बेस्ट दीदी है। एक्ट्रेस के साथ बच्चों की टोली भी है, जो उसके साथ हमेशा खड़ी है।

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी  सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। एक्ट्रेस फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और हर छोटी से छोटी चीज को फैंस के साथ शेयर करती हैं। रानी को सोशल मीडिया पोस्ट को फैंस के जरिए खूब पसंद भी किया जाता है लेकिन अब रानी ने जिंदगी जीने का मूल मंत्र दिया है और इसे जान कर आप भी जिंदगी के फलसफे सीख सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि रानी ने क्या शेयर किया है।

रानी का शानदार कोट

रानी सोशल मीडिया क्वीन हैं और उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर बहुत प्यारी और ज्ञान देने वाली बात लिखी है। उन्होंने रणबीर कपूर की फिल्म का एक सीन शेयर किया है और लिखा है- मेरे पापा ने हमेशा कहा है कि किसी को मनाने पहले ये जान लेना जरूरी है कि वो तुमसे नाराज है या परेशान। एक्ट्रेस का ये कोट फैंस तो खूब भा रहा है। फैंस का कहना है कि रानी ने 100 परसेंट सही बात कही हैं। एक यूजर का कहना है कि लोग आजकल परेशान ही होते हैं और उनको मनाते-मनाते रिश्ता खत्म हो जाता है। रानी की बात सबको पसंद आ रही है।


रिलीज हो गया है कि दीदी नंबर-1 का पोस्टर

काम की बात करें तो रानी चटर्जी की दीदी नंबर-1 का पोस्टर रिलीज हो चुका है,जिसमें वो ई-रिक्शा चालक बनी है और पूरे गांव की बेस्ट दीदी है। एक्ट्रेस के साथ बच्चों की टोली भी है, जो उसके साथ हमेशा खड़ी है। फिल्म का फिलहाल पहला पोस्टर ही रिलीज हुआ है लेकिन फिल्म का ट्रेलर आना अभी बाकी है। पोस्टर रिलीज होने के बाद फैंस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं, जबकि एक्ट्रेस की दूसरी फिल्म बड़की बहू और छोटकी बहू रिलीज हो चुकी है और फिल्म को फैंस की तरफ से खूब प्यार मिल रहा है।