newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

“चांद रात पर चांद निकल आया..” रति पांडे की खूबसूरती देख निहाल हुए फैंस

Bhojpuri actress Rati Pandey shares BTS video from the sets of Rang De Basanti film: रति पांडे ने फिल्म रंग दे बसंती का बीटीएस वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो पिंक सूट में दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने हैवी ज्वैलरी भी पहनी है और बालों में अच्छा-खासा कर्ल ले रखा है।

नई दिल्ली। टीवी से भोजपुरी में एंट्री करने वाली एक्ट्रेस रति पांडे हमेशा अपनी एक्टिंग से लेकर खूबसूरती तक को लेकर चर्चा में रही हैं..और जब से एक्ट्रेस ने खेसारी लाल यादव संग फिल्म की है तो सोशल मीडिया पर उनका किरदार गौरी छा गया है। बता दें कि खेसारी लाल यादव की फिल्म रंग दे बसंती में रति पांडे ने लीड रोल प्ले किया है, जिसमें वो गौरी बनी हैं। दोनों ने फिल्म में सूदिंग रोमांस किया है लेकिन अब एक्ट्रेस एक बीटीएस वीडियो से छा गई हैं और उन्होंने फैंस का धन्यवाद दिया है। तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rati Pandey (@ratipandey)


रति पांडे ने शेयर किया बीटीएस वीडियो

रति पांडे ने फिल्म रंग दे बसंती का बीटीएस वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो पिंक सूट में दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने हैवी ज्वैलरी भी पहनी है और बालों में अच्छा-खासा कर्ल ले रखा है। एक्ट्रेस का लुक बहुत ही प्यारा है और एक्ट्रेस ने बीटीएस वीडियो को अरे जाने कैसे, कब और कहां गाने के साथ शेयर किया है। फैंस भी रति का गुलाबी अवतार देखकर हैरान हो गए हैं कि कोई इतना सुंदर कैसे हो सकता है। यूजर्स ने एक्ट्रेस की भर-भरकर तारीफ की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rati Pandey (@ratipandey)


यूजर्स ने की खूबसूरती की तारीफ

एक यूजर ने लिखा- चांद रात पर चांद निकल आया है। एक दूसरे यूजर ने लिखा-उफ्फ…. खूबसूरती की भी हद होती थी श्रीमती जी..अब जरा ठहर जाओ। एक अन्य ने लिखा- Wooow @ratipandey ईद मुबारक,  खूबसूरत अभिनेत्री अद्भुत,  ग्लैमरस मेरी पसंदीदा रानी मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं…। पोस्ट के नीचे आपको तमाम ऐसे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे। काम की बात करें तो रति और खेसारी की  रंग दे बसंती 7 जून को रिलीज हो चुकी है और फिल्म कमाई के मामले में भी झंडे गाड़ रही हैं।