
नई दिल्ली। बॉलीवुड की दुनिया चकाचौंध से भरी है। लोगों को लगता है कि मनोरंजन से भरी दुनिया बहुत अच्छी होती है। यहां पैसा, शोहरत और इज्जत बराबर मिलती है लेकिन ये आधी हकीकत है। यहां कास्टिंग काउच से लेकर वर्क लोड भी रहता है। बीते काफी समय से कई एक्ट्रेस शोबिज की दुनिया को अलविदा कर चुकी है। जिसमें सना खान और अनुपमा की एक्ट्रेस अनघा भोंसले जैसी एक्ट्रेसेस शामिल हैं। अब एक और एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है और इस्लाम की राह पर चल दी हैं। एक्ट्रेस का नाम सहर अफशा हैं जो भोजपुरी इंडस्ट्री से ताल्लुक रखती हैं।
अल्लाह की राह पर भोजपुरी एक्ट्रेस
भोजपुरी एक्ट्रेस सहर अफशा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख सबको चौंका दिया। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को बताया कि वो अब शोबिज को अलविदा कर अल्लाह की राह पर चल दी हैं। सहर ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘मैं आप सबको मुतली करना चाहती हूं कि मैंने यह तय किया है कि मैं शोबिज (फिल्म इंडस्ट्री) छोड़ने जा रही हूं। और अब इससे मेरा कोई ताल्लुक नहीं होगा। इंशाअल्लाह मैं अगली जिंदगी इस्लामी तालीमात (इस्लाम की शिक्षाओं) और अल्लाह के अल्हम के मुताबिक गुजारने का इरादा रखती हूं। मैं अपनी गुजिश्ता जिंदगी से तौबा करती हूं। अल्लाह से तौबा करती हूं। अल्लाह से माफी की तलाबगर हूं।’ इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- मैं इस पोस्ट को शेयर करते हुए खुशी महसूस कर रही हूं..।अल्लाहताला मुझे अपनी राह में बुलाए..। दुआओं में याद रखना…।
अनुपमा की एक्ट्रेस ने भी छोड़ा था शो
एक्ट्रेस का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ लोग एक्ट्रेस का सपोर्ट कर रहे हैं जबकि कुछ लोग उनके फैसले से नाखुश हैं। गौरतलब है कि हाल ही में अनुपमा की एक्ट्रेस अनघा भोसले ने भी शोबिज को अलविदा कह कृष्णा की शरण ले ली थी। अब एक्ट्रेस कृष्णा की भक्ति में लीन हैं और सोशल मीडिया पर कृष्णा की सेवा करती वीडियो भी शेयर करती रहती हैं।