
नई दिल्ली।भोजपुरी इंडस्ट्री एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के दीवानों की कमी नहीं है लेकिन संभावना सेठ की अदाएं आपको पागल कर सकती हैं। जी हां डांस के मामले में संभावना सेठ को बीट कर पाना नामुमकिन हैं। उनके डांस मूव्स बहुत जानलेवा है। अब संभावना सेठ और आम्रपाली दुबे का तड़कता-फड़कता पुराना गाना वायरल हो रहा है, जिससे सुनने के बाद आपके अंदर का डांसर भी जाग जाएगा। तो चलिए जानते हैं कि गाना कौन सा है और गाने में क्या खास है।
गाना सुनकर हिल जाएगा बदन
संभावना सेठ और आम्रपाली दुबे का गाना पहिर के पेट के नीचे साड़ी हमारी जान लोगे क्या है” सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गाने को अब तक 38 मिलियन बार देखा जा चुका है। गाने में आम्रपाली लड़का बनके संभावना को छेड़ रही हैं और स्टेज पर दोनों की केमिस्ट्री धमाल लग रही है।गाने में संभावना अपने हुस्न की तारीफ कर रही हैं और शिकायत कर रही हैं कि उनके पति उनको टाइम नहीं देते हैं, जबकि आम्रपाली संभावना की साड़ी की तारीफ कर रही हैं। गाने का वीडियो भी काफी मजेदार है क्योंकि वीडियो में संभावना का डांस देखने लायक है। एक्ट्रेस ने ऐसे कमर मटकाई है, जिससे देखकर किसी को भी चक्कर आ जाए।
4 साल पुराना है गाना
गाना 4 साल पुराना है और फिल्म लागल रहा बताशा फिल्म का है। गाने को भोजपुरी सिंगर कल्पना और हनी बी ने गाया है, जबकि गाने के लिरिक्स लिरिक्स आजाद सिंह ने लिखे हैं। अगर आप भी ये गाना सुनते हैं तो इस बात की गारंटी है कि खुद को डांस करने से नहीं रोक पाएंगे। गाने का म्यूजिक और लिरिक्स दोनों की दमदार हैं। गाने की सारी लाइमलाइट पहली बार आम्रपाली को छोड़कर संभावना ने लूट ली है।