नई दिल्ली। भोजपुरी स्टार्स हर मामले में आगे होते हैं। चाहे वो चुनाव हो या बैक टू बैक फिल्में करना। कई भोजपुरी स्टार्स ने इस बार लोकसभा चुनाव लड़ा, कुछ के खाते में हार आई, तो कुछ के खाते में जीत आई लेकिन बीजेपी के सरकार बनते ही लगभग हर भोजपुरी स्टार ने पीएम मोदी को तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने की बधाई दी है। आम्रपाली दुबे, अक्षरा सिंह और काजल राघवानी ने पीएम मोदी को बधाई दी है और उनके लिए प्यारा सा पोस्ट भी लिखा है।
आम्रपाली दुबे ने दी बधाई
पहले बात करते हैं अक्षरा सिंह की, जिन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए पीएम मोदी को बधाई दी है। उन्होंने शपथ लेते पीएम मोदी की फोटो पोस्ट की है और लिखा है- आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर देश की सेवा का अवसर मिलने पर मैं उन्हें बहुत-बहुत बधाई देती हूं। वही आम्रपाली दुबे ने पीएम मोदी की शपथ लेती वीडियो शेयर की है और ताली वाला इमोजी लगाकर लिखा है-3.0। एक्ट्रेस के पोस्ट पर फैंस भी रिएक्ट कर रहे हैं।
View this post on Instagram
काजल राघवानी ने दी बधाई
वहीं काजल राघवानी ने भी पीएम मोदी को तीसरी बार सरकार बनाने की खुशी में बधाई है।एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पीएम मोदी की शपथ लेते वीडियो डाली है और बधाई लिखा है। वही रवि किशन और निरहुआ ने भी पीएम मोदी को बधाई दी है।
View this post on Instagram
बता दें कि रवि किशन भाजपा की सीट गोरखपुर से जीत चुके हैं, जबकि निरहुआ को आजमगढ़ से हार का मुंह देखना पड़ा है। एक्टर ने वैसे तो चुनावी मैदान में खूब मेहनत की थी लेकिन इस बार वो आजमगढ़ से सांसद नहीं है। अपनी हार के बाद उन्होंने पोस्ट भी डाला था कि आज भी आजमगढ़ की जनता के सेवक बनकर रहेंगे।