newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अंजना सिंह के सपोर्ट में उतरा भोजपुरी सिनेमा, कहा- बात बर्दाश्त के लायक नहीं

Bhojpuri cinema support Anjana Singh: फिल्म एक्टर रूपेश मिश्रा ने लिखा- “कल  अंजना सिंह जी ने मीडिया के सामने पूरी सच्चाई रख दी। उन्होंने न डरते हुए, न झुकते हुए हर बात को साफ शब्दों में कहा कि कब, क्या और कैसे हुआ।

नई दिल्ली। भोजपुरी इंडस्ट्री की लोकप्रिय और बड़ी एक्ट्रेसेस में शामिल अंजना सिंह इन दिनों अपनी फिल्म से ज्यादा अपना विवाद को लेकर छाई हैं। एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया था जिसमें उनके और फिल्म के प्रोडक्शन के बीच हाथापाई और गाली-गलौज होते हुए देखा गया था लेकिन अंजना ने साफ कर दिया है कि आधी रात उनके स्टाफ के साथ बदसलूकी की गई, जिससे लेकर वो चुप नहीं रहीं। इस मामले पर अब भोजपुरी सिनेमा अंजना सिंह के साथ दिख रहा है और उन्हें सपोर्ट कर रहा है। अंजना के सपोर्ट के लिए बैक टू बैक पोस्ट लिखे जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि किसने क्या लिखा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neelam Vasisht (@jneelamvasisth)


शांत स्वभाव की हैं अंजना सिंह

वायरल वीडियो मामले में अंजना सिंह के सपोर्ट में उनके को-स्टार आ चुके हैं। एक्ट्रेस नीलम वशिष्ट ने एक्ट्रेस के सपोर्ट में आकर लिखा- “अंजना सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री के सीनियर और सेंसियर अभिनेत्री है मैने अंजना जी के साथ काफी फिल्में की है और व्यक्तिगत रूप से भी जानती हुं बहुत सुलझी हुई शांत स्वभाव की इंसान है, अगर उनका पारा इतना चढ़ गया तो बात बर्दाश्त के लायक नहीं रहा होगा”।


जिला पंचायत सदस्य सतीश मिश्रा ने एक्ट्रेस को सपोर्ट कर लिखा-“आप भोजपुरी की शान है आप के बिना भोजपुरी परिवार फीका लगता है अंजना जी आप भोजपुरी की शान है आप पर जो भी आरोप लगाए गए है गलत है”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Act Rupesh Mishra (@actrupeshmishra)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pradeep Singh (@singhkpradeep999)


सपोर्ट में उतरे को-स्टार

फिल्म एक्टर रूपेश मिश्रा ने लिखा- “कल  अंजना सिंह जी ने मीडिया के सामने पूरी सच्चाई रख दी। उन्होंने न डरते हुए, न झुकते हुए हर बात को साफ शब्दों में कहा कि कब, क्या और कैसे हुआ। एक महिला कलाकार होकर जिस तरीके से उन्होंने अपने सम्मान और हक के लिए आवाज उठाई, वो काबिले तारीफ है। इसके अलावा कई लोगों ने अंजना को सपोर्ट कर काफी लंबे-लंबे पोस्ट लिखे हैं।