newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

रिलीज के 1 दिन बाद ही छा गया आम्रपाली दुबे और निरहुआ का रूहानी रोमांटिक सॉन्ग, देखकर आप भी हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

Bhojpuri cinema duo Amrapali Dubey and Nirahua’s new song TOHAR AKHIYAN SHARABI released: गाने को अपनी आवाज विजय चौहान ने दी हैं, जबकि लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं। फिल्म को डायरेक्ट अनंजय रघुराज ने किया है,जबकि म्यूजिक डायरेक्टर साजन मिश्रा है। गाना कल ही रिलीज हुआ है

नई दिल्ली। भोजपुरी का पावर कपल रहे जाने वाले आम्रपाली दुबे और निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव की केमिस्ट्री का तोड़ किसी के लिए भी निकाल पाना नामुमकिन है। आम्रपाली दुबे और निरहुआ का रोमांस सोशल मीडिया  पर सबसे ज्यादा देखा जाता है और दोनों की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट भी साबित होती है लेकिन अब काफी समय बाद आम्रपाली दुबे और निरहुआ का रोमांस से ओवरलोडेड गाना रिलीज हो चुका है, जो रिलीज के 1 दिन ही छा गया है।तो चलिए जानते हैं कि गाना कौन सा है।

24 जुलाई को हुआ था रिलीज

24 जुलाई यानी बीते कल ही आम्रपाली दुबे और निरहुआ का गाना तोहर अखियां शराबी रिलीज हो चुका है, जो कल से सोशल मीडिया पर छा गया है। अब गाने में निरहुआ-आम्रपाली का रूहानी इश्क दिखाया गया है,जिसमें एक्टर ख्वाब में ही आम्रपाली को अपना सब कुछ दे बैठे हैं। गाने में आपको बहुत साफ-सुथरा रोमांस देखने को मिलेगा। बता ये दें कि ये गाना फिल्म संयोग का है, जो रिलीज हो चुकी है लेकिन इस गाने को कल ही रिलीज किया गया है। गाने को अब तक यूट्यूब पर 150के व्यूज मिल चुके हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhojpuri Captain (@captain_bhojpuri)


संयोग फिल्म का है गाना

गाने को अपनी आवाज विजय चौहान ने दी हैं, जबकि लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं। फिल्म को डायरेक्ट अनंजय रघुराज ने किया है,जबकि म्यूजिक डायरेक्टर साजन मिश्रा है। गाना कल ही रिलीज हुआ है लेकिन सोशल मीडिया पर गाने को लेकर बहुत सारे रील बनने लगी है। लोगों को आम्रपाली और निरहुआ का सुखदायक रोमांस काफी अच्छा लग रहा है। काम की बात करें तो आम्रपाली का नया गाना आने वाले है मेरा सनम भी रिलीज के लिए तैयार है और गाने का पहला पोस्टर भी सामने आ चुका है। हालांकि गाना रिलीज कब होगा..इस बात को लेकर संशय बना हुआ है।