newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बर्बाद है भोजपुरी सिनेमा?, रवि किशन ने भोजपुरी के बड़े स्टार्स पर साधा निशाना

Ravi Kishan angry at Khesari Lal Yadav and Pawan Singh: रवि किशन ने कहा कि मैंने कई जूनियर्स को लॉन्च किया है और मैं उनपर गुस्सा भी करता हूं और उन्हें सलाह भी देता हूं लेकिन कुछ होता नहीं हैं। एक्टर ने आगे कहा कि वो जल्द ही भोजपुरी से नए स्टार्स को लॉन्च करूंगा। उन्होंने मंच से ही कहा कि अगर के किसी के पास अच्छी स्टोरी लाइन है तो वो जरूर मुझसे संपर्क करें।

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्टर और गोरखपुर से सांसद रवि किशन बड़ी हस्ती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी बातों को फैंस काफी गंभीरता से लेते हैं। भले ही एक्टर फिलहाल भोजपुरी सिनेमा से दूर हैं लेकिन उन्हें बनाने वाली भोजपुरी इंडस्ट्री ही है। अब रवि किशन ने भोजपुरी सिनेमा को लेकर बिना नाम लिए बड़े स्टार्स पर निशाना साधा है जो सिर्फ आपस में लड़ने में लगे हैं लेकिन भोजपुरी सिनेमा के उद्धार के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि रवि किशन में क्या कहा।

 पवन सिंह और खेसारी लाल यादव पर साधा निशाना

रवि किशन को हाल ही में साहित्य आज तक में देखा गया, जहां उन्होंने भोजपुरी सिनेमा और भोजपुरी के बड़े स्टार्स को लेकर बात की। रवि किशन  से सवाल किया गया कि भोजपुरी सिनेमा का भविष्य क्या है। इस पर रवि किशन गुस्सा जाहिर करते हैं और कहते हैं कि भोजपुरी सिनेमा बर्बाद है..। मुझे भोजपुरी सिनेमा ने बनाया है और चाहता हूं मेरे जूनियर इसे आगे लेकर जाए लेकिन नहीं..। भोजपुरी में अच्छी स्क्रिप्ट की जरूरत है। वहां के मेरे जूनियर्स फिल्मों से ज्यादा आपस में लड़ने का काम कर रहे हैं। इस दौरान रवि किशन ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन काफी समय से भोजपुरी पर पवन सिंह, निरहुआ और भोजपुरी की हिट मशीन खेसारी लाल यादव का राज चल रहा है।

 

बदलने वाले हैं भोजपुरी सिनेमा का भविष्य

रवि किशन ने कहा कि मैंने कई जूनियर्स को लॉन्च किया है और मैं उनपर गुस्सा भी करता हूं और उन्हें सलाह भी देता हूं लेकिन कुछ होता नहीं हैं। एक्टर ने आगे कहा कि वो जल्द ही भोजपुरी से नए स्टार्स को लॉन्च करूंगा। उन्होंने मंच से ही कहा कि अगर के किसी के पास अच्छी स्टोरी लाइन है तो वो जरूर मुझसे संपर्क करें। बता दें कि रवि किशन का खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है जिसके बैनर तले वो अब भोजपुरी फिल्मों पर फोकस करने वाले हैं।