
नई दिल्ली। रानी चटर्जी भोजपुरी जगत की पॉपुलर अभिनेत्रियों में शुमार है एक्ट्रेस की एक झलक पाने को उनके लाखों फैंस बेक़रार रहते हैं एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर रहती हैं। एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर 1.9 मिलियन फॉलोवर्स हैं। रानी चटर्जी भी रेगुलर पोस्ट के जरिये अपने फैंस के साथ लगातार जुड़ी रहती हैं। अब एक बार फिर रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं। तो चलिए बताते हैं क्या है इन तस्वीरों में खास!!
View this post on Instagram
रानी चटर्जी ने शेयर की पोस्ट:
रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की है। एक्ट्रेस ने वर्कआउट के दौरान की अपनी फोटोज शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस पसीने में तरबतर एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं। फोटोज के साथ रानी ने कैप्शन में लिखा है- ‘‘जब भी मुझे समय मिलता है मैं खुद को संवारना पसंद करती हूं। अपना समय खुद को देना बहुत आरामदायक बात है।”
एक्ट्रेस की फिल्म:
रानी चटर्जी जल्द ही भोजपुरी फिल्म ”बड़की बहू छोटकी बहू” में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में रानी के साथ एक्ट्रेस काजल राघवानी भी नजर आएंगी। इस फिल्म में काजल और रानी एक दूसरे की देवरानी और जेठानी की भूमिका निभाती हुई दिखाई देंगी। फिल्म का ट्रेलर बीते 30 अप्रैल को ही रिलीज कर दिया गया था जिसे दर्शकों के द्वारा खूब पसंद किया गया था।
View this post on Instagram
बता दें कि रानी चटर्जी और काजल राघवानी की फिल्म ”बड़की बहू छोटकी बहू” का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होने वाला ह। ये फिल्म 25 मई, शनिवार को शाम 6 बजे भोजपुरी सिनेमा पर रिलीज की जाएगी। बता दें कि, ”बड़की बहू छोटकी बहू” का निर्देशन मंजुल ठाकुर ने किया है, जबकि फिल्म की पटकथा मंजुल ठाकुर और अरबिंद तिवारी ने मिलकर लिखी है। फिल्म के डायलॉग्स अरबिंद तिवारी ने लिखे हैं जबकि गीत अरबिंद तिवारी और प्यारेलाल यादव ने मिलकर लिखे हैं। इस फिल्म में ओम झा ने अपना म्यूजिक दिया है और इस फिल्म का निर्माण मोनिका सिंह, मंजुल ठाकुर और विनय सिंह ने किया है।