नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा में वैसे तो कई स्टार्स हैं, जिनके फैंस दीवाने हैं लेकिन बात जहां टॉप स्टार्स की होती है तो निरहुआ और आम्रपाली दुबे का नाम लिस्ट में टॉप पर आता है। दोनों स्टार्स ने एक साथ कई सारी फिल्मों में काम किया है..और बैक टू बैक हिट फिल्मों का रिकॉर्ड भी बनाया है।आए दिन ऐसी खबरें भी सामने आ चुकी हैं जिसमें दोनों के अफेयर और शादी की खबरें सामने आई लेकिन वो सिर्फ अफवाह थी। अब दोनों का बेहद बोल्ड और रोमांटिक गाना वायरल हो रहा है,जिसमें दोनों भीगी बरसात में रोमांस कर रहे हैं।
अकेले में देखें गाना, उड़ जाएंगे होश
सोशल मीडिया पर निरहुआ और आम्रपाली दुबे का पुराना और रोमांटिक गाना करेला मन पट जाए वायरल हो रहा है,जिसमें निरहुआ आम्रपाली से सटने की बात कर रहे हैं, जबकि आम्रपाली अपना पल्लू उतारकर पटने की बात कर रही हैं। गाने में आम्रपाली और निरहुआ का इंटेस रोमांस भी देखने को मिल रहा है। एक्ट्रेस बार-बार अपनी साड़ी का पल्लू उतार कर निरहुआ को अपनी तरफ खींच रहे हैं। अगर आप इस गानों को देख रहे हैं तो हमारी सलाह है कि गाने में अकेले में ही देखें। गाना हद से ज्यादा बोल्ड और सिजलिंग हैं। बता दें कि ये गाना बहुत पुराना है और 8 साल पहले रिलीज हुआ था लेकिन इस गाने के दीवाने आज भी हैं।
8 साल पहले रिलीज हुआ था गाना
करेला मन पट जाए गाना निरहुआ और आम्रपाली दुबे की फिल्म आशिक आवारा का है। ये फिल्म आठ साल पहले रिलीज हुई थी। खबर लिखे जाने तक गाने को 18 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और आज भी फैंस गानों को खूब पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- लाजजवाब…मैं भोजपुरी फिल्मों का कट्टर प्रशंसक हूं। एक दूसरे यूजर ने लिखा- दिनेश लाल का गायन स्वर अच्छा है. दिनेशजी के गाने सभी हिट हैं.. अच्छा गाना है…।